उत्तराखंड हरिद्वारLeader arrested with callgirl in Haridwar

उत्तराखंड: होटल में कॉलगर्ल के साथ पकड़े गए नेता जी..सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

हरिद्वार पुलिस ने एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने बिजनौर के सभासद और दो कॉलगर्ल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

Haridwar Callgirl Hotel: Leader arrested with callgirl in Haridwar
Image: Leader arrested with callgirl in Haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार। हर साल लाखों श्रद्धालु इस पावन धाम में मां गंगा का आशीर्वाद लेने आते हैं, गंगा में डुबकी लगाकर अपने पापों का निवारण करते हैं। इसी मोक्षनगरी में देह का काला धंधा हो रहा था। हरिद्वार पुलिस ने यहां एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने बिजनौर के सभासद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सभासद समेत चार लोग होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में पाए गए थे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। जैसे-जैसे महाकुंभ के आयोजन की तिथि नजदीक आ रही है, हरिद्वार में देह के सौदागर भी जुटने लगे हैं। इनके खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। बीते दिन शहर कोतवाली को सूचना मिली कि शिव मूर्ति के पास होटल वेलकम इन में कुछ लोग अश्लील हरकतें कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दुखद खबर..खेत में करंट लगने से हाथी की दर्दनाक मौत
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापा मारा। इस दौरान अलग-अलग कमरों में दो कॉलगर्ल और दो ग्राहक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने इन चारों के साथ-साथ होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर का सभासद उपेंद्र और उसका साथी सौरभ चौधरी शामिल हैं। उपेंद्र बिजनौर के हलदौर से निर्दलीय सभासद है। वहीं होटल के कमरे से मिली दोनो कॉलगर्ल हरिद्वार की निवासी हैं। पुलिस ने होटल के मैनेजर दिल्ली निवासी संदीप बलूनी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुकदमे में होटल के मालिक सुरेश नेगी और मुन्नालाल को भी नामजद किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।