देहरादून: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 584 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हुए हैं। इससे साफ पता चलता है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण किस तरीके से पैर पसार रहा है। दुख की बात यह भी है कि उत्तराखंड में आज 9 लोगों की मौत हुई है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा से 18, बागेश्वर से पांच, चमोली से 14, चंपावत से 18, देहरादून से 199, हरिद्वार से 29, नैनीताल से 125, पौड़ी गढ़वाल से 35, पिथौरागढ़ से 15, रुद्रप्रयाग से 18, टिहरी गढ़वाल से 35, उधम सिंह नगर से 40 और उत्तरकाशी से 33 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में कुल मिलाकर 19 इलाके सील किए गए हैं। आज ऋषिकेश में एक मरीज की मौत हुई। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज में 3, महंत इंद्रेश अस्पताल में 1, वेल्मेड अस्पताल देहरादून में दो और नीलकंठ हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत हुई है। खासतौर पर राजधानी देहरादन का बुरा हाल है। अकेले देहरादून में 22570 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: शराब के नशे में हैवान बना पति..पत्नी को पीट पीटकर मार डाला