उत्तराखंड देहरादूनTrivendra cabinet meeting at Dehradun secretariat

उत्तराखंड: त्रिवेन्द्र कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

इस मीटिंग में उच्च शिक्षण संस्थानों के खोले जाने से जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट की मीटिंग में है एक दर्जन से ज्यादा फैसलों पर मुहर लग सकती है।

Uttarakhand Trivendra Cabinet: Trivendra cabinet meeting at Dehradun secretariat
Image: Trivendra cabinet meeting at Dehradun secretariat (Source: Social Media)

देहरादून: आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग होनी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में उच्च शिक्षण संस्थानों के खोले जाने से जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट की मीटिंग में है एक दर्जन से ज्यादा फैसलों पर मुहर लग सकती है। सुबह 11 बजे सचिवालय में इस बैठक की शुरुआत हो गई। माना जा रहा है कि इस अहम बैठक में उच्च शिक्षण संस्थानों के खोले जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। दरअसल पिछली कैबिनेट की बैठक में उच्च शिक्षण संस्थानों को खोले जाने को लेकर प्रस्ताव लाया गया था। उस दौरान उत्तराखंड में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। उस दौरान फैसला हुआ था कि दीपावली के बाद दिसंबर में कैबिनेट की मीटिंग में इस पर कोई फैसला होगा। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग संस्थानों को खोले जाने से संबंधित अपनी सभी तैयारियां पूरी कर चुका है। ऐसे में है आज इस प्रस्ताव पर कैबिनेट मीटिंग में मुहर लगाई जा सकती है। इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में जल संस्थान, पुलिस विभाग और ऊर्जा विभाग से जुड़े मामले भी आने की उम्मीद है। कोरोनावायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा कोई बड़ा फैसला कैबिनेट मीटिंग में लिया जा सकता है।