उत्तराखंड देहरादूनIAS vandana singh transfer

उत्तराखंड की एक महिला IAS अफसर, जिसके 13 दिन में हुए 3 ट्रांसफर..पढ़िए पूरी खबर

आईएएस वंदना सिंह लगातार हो रहे ट्रांसफर के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनके 13 दिन में 3 ट्रांसफर हुए हैं। आगे पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ias vandana singh: IAS vandana singh transfer
Image: IAS vandana singh transfer (Source: Social Media)

देहरादून: इन दिनों उत्तराखंड की एक महिला आईएएस अफसर लगातार हो रहे ट्रांसफर के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। इनका नाम है आईएएस वंदना सिंह। कुछ समय पहले तक ये रुद्रप्रयाग के डीएम के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहीं थीं। इसके बाद उन्हें दूसरी जिम्मेदारी सौंपी गई। बुधवार को एक बार फिर उनके कार्यभार में बदलाव किया गया। पिछले 13 दिन के भीतर आईएएस वंदना सिंह के 3 ट्रांसफर हुए हैं। बात करें पिछले छह महीनों की तो इस अवधि में उन्हें 4 बार ट्रांसफर किया गया। आईएएस वंदना सिंह लगातार हो रहे ट्रांसफर के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। राज्य में आईएएस और पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। बीते बुधवार को शासन ने तीन अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अब और भी आकर्षक..एक रंग में रंगा जा रहा है पूरा बाजार
जिन अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव हुआ, इनमें रुद्रप्रयाग की पूर्व डीएम वंदना सिंह भी शामिल हैं। पिछले 6 महीने में उनके 4 ट्रांसफर हो गए हैं। अब आईएएस वंदना को अपर सचिव ग्राम विकास बनाया गया है। नवंबर के पहले हफ्ते तक आईएएस वंदना रुद्रप्रयाग के डीएम के तौर पर कार्यरत थीं। 5 नवंबर को उन्हें रुद्रप्रयाग के डीएम पद से हटाकर शासन में अटैच कर दिया गया। 12 नवंबर को उन्हें केएमवीएन का एमडी बनाया गया, लेकिन आईएएस वंदना ने यहां ज्वाइनिंग नहीं ली। यहां नियुक्ति नहीं लेने पर अब उन्हें ग्राम्य विकास का अपर सचिव बनाया गया है। इस तरह पिछले 13 दिन में आईएएस वंदना सिंह के 3 ट्रांसफर हुए। बहरहाल उन्हें ग्राम्य विकास विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। देखना है कि आगे क्या होता है।