उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालArt competition in the memory of B. Mohan Negi

गढ़वाल: मशहूर चित्रकार बी.मोहन नेगी की स्मृति में आर्ट कॉम्पिटिशन..आप भी लें हिस्सा

कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए आपको कहीं नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि आप इसमें घर बैठे हिस्सा ले सकते हैं। कंपटीशन में भाग लेने के लिए किसी तरह की एंट्री फीस भी नहीं है। आगे जानिए पूरी डिटेल

Pauri Garhwal News: Art competition in the memory of B. Mohan Negi
Image: Art competition in the memory of B. Mohan Negi (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: कोरोना काल में कला-संस्कृति संबंधी गतिविधियां थम सी गई हैं। ऐसे में ज्यादातर छात्रों का समय घर पर गुजर रहा है। अगर आप स्कूल-कॉलेज में पढ़ते हैं और पेंटिंग बनाने का शौक रखते हैं तो अब अपना हुनर दिखाने का वक्त आ गया है। उत्तराखंड के प्रख्यात चित्रकार, साहित्यकार और कार्टूनिस्ट बी. मोहन नेगी की स्मृति में पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है। घबराने की जरूरत नहीं है, कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए आपको कहीं नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि आप घर बैठे इसमें हिस्सा ले सकते हैं। ऑनलाइन पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन पौड़ी स्थित बी. मोहन नेगी आर्ट फाउंडेशन की तरफ से किया जा रहा है। पेंटिंग कंपटीशन दो वर्गों में आयोजित किया जाएगा। पहली कैटेगरी में 8 से 12 साल तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। दूसरे वर्ग में 13 से 18 साल तक के छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं। आगे जानिए पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ की हुनरमंद महिलाएं, चाइनीज झालर को टक्कर देने के लिए बनाई खास झालरें..अब बढ़ी डिमांड
आर्ट प्रतियोगिता के लिए तीन विषय तय किए गए हैं। पहली थीम है ‘द कोरोना वॉरियर्स’, दूसरी थीम है ‘इंडिया फाइट अगेंस्ट कोरोना’ और तीसरा विषय है ‘सोशल डिस्टेंसिंग’। आप इन तीनों थीम में से किसी भी विषय को सेलेक्ट कर उस पर रंगों का जादू बिखेर सकते हैं। पेंटिंग बनाने के लिए पेंसिल, चारकोल, पेस्टल या वाटर कलर समेत किसी भी तरह के रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है। पेंटिंग किसी भी तरह की शीट पर बनाई जा सकती है। अब इस पेंटिंग को भेजना कैसे है, ये भी जान लें। आपको पेंटिंग की एक फोटो क्लिक करनी है और इसे [email protected] पर भेजना है। विजेता प्रतिभागियों को पहले पुरस्कार के तौर पर 1500, दूसरे पुरस्कार के तौर पर 1100 और तीसरे पुरस्कार के तौर पर 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दोनों कैटेगरी में डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। आर्ट वर्क सबमिट करने की लास्ट डेट 20 नवंबर है। विजेता प्रतिभागियों के नाम का ऐलान 30 नवंबर को किया जाएगा। सबसे जरूरी बात, कंपटीशन में भाग लेने के लिए किसी तरह की एंट्री फीस नहीं है। ज्यादा जानकारी के लिए आप वॉट्सएप नंबर 8171751117 पर संपर्क कर सकते हैं।