हरिद्वार: उत्तराखंड में सियासी जमीन की तलाश में जुटी आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता हेमा भंडारी पर हरिद्वार में दुकान कब्जाने का आरोप लगा है। ईटीवी की खबर मुताबिक प्राचीन अवधूत मंडल के महंत रूपेंद्र प्रकाश का आरोप है कि हेमा भंडारी ने उनके आश्रम की दुकान पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा करने की कोशिश की। हेमा पहले भी दुकान लेने के लिए उनके पास आईं थीं, लेकिन जब उन्होंने दुकान देने से साफ इनकार कर दिया, तो हेमा दूसरे हथकंडे अपनाने लगीं। उन्होंने हेमा भंडारी के साथ आम आदमी पार्टी पर भी असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर आश्रम के बाहर की दुकान पर कब्जे की कोशिश करने का आरोप लगाया। हेमा भंडारी आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता हैं। उन पर प्राचीन अवधूत मंडल के महंत रूपेंद्र प्रकाश ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ईटीवी की खबर के मुताबिक हेमा भंडारी पहले भी दुकान लेने का प्रयास कर चुकी थीं। वो महंत रूपेंद्र प्रकाश से कई बार मिलीं। उनसे दुकान देने को कहा। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - देहरादून: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जंगली जानवरों की धमक..वन विभाग ने पकड़े 8 सियार और भेड़िये
आरोप है कि जब महंत रूपेंद्र प्रकाश ने मना कर दिया तो हेमा भंडारी ने असामाजिक तत्वों से दुकान में तोड़फोड़ करवाई। महंत रूपेंद्र प्रकाश के मुताबिक हेमा भंडारी फिजियोथैरेपिस्ट की दुकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रही हैं। इस पूरे विवाद की शुरुआत कैसे हुई, ये भी बताते हैं..हरिद्वार के शंकराचार्य मोड़ पर स्थित प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के बाहर लाजवंती फिजियोथैरेपी सेंटर का संचालन होता है। शनिवार को यहां कुछ युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की थी। साथ ही वहां रखी मशीनें, नगदी और ज्वैलरी समेत कई सामान भी गायब कर दिया था। इस दौरान सेंटर संचालक ने आसपास के लोगों की मदद से तीन युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। अब इस पूरी घटना के लिए महंत रूपेंद्र प्रकाश आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता हेमा भंडारी को जिम्मेदार बता रहे हैं। वहीं हेमा भंडारी क्या कह रही हैं, ये भी बताते हैं। आप प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने दुकान पर कब्जा करने की कोई कोशिश नहीं की। उनकी इस बारे में महाराज से कभी बात भी नहीं हुई। आप प्रवक्ता हेमा भंडारी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है।