उत्तराखंड चमोलीFear of bears in Chamoli district

गढ़वाल में भालू की दहशत..24 घंटे के भीतर 5 लोगों पर जानलेवा हमला, गांवों में खौफ

भालू के हमले में घायल 5 लोगों में से तीन को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा। वन विभाग की टीम देर रात से ही नगर क्षेत्र से भालुओं को भगाने में जुटी हुई है। इस काम में पुलिस की मदद भी ली जा रही है।

Chamoli News: Fear of bears in Chamoli district
Image: Fear of bears in Chamoli district (Source: Social Media)

चमोली: पहाड़ी इलाकों में रह रहे लोग इन दिनों दहशत में हैं। यहां गुलदार के आतंक के बीच अब भालू भी दहशत का सबब बने हुए हैं। शीतकाल की शुरुआत होने के साथ ही भालू उच्च हिमालयी क्षेत्रों से निकल कर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंचने लगे हैं। मवेशियों के साथ-साथ लोगों पर भी हमला कर रहे हैं। भालू के हमले का ताजा मामला चमोली में सामने आया, जहां जोशीमठ में अलग-अलग जगह पर भालुओं ने पांच लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। भालू के हमले की बढ़ती घटनाओं से लोग दहशत में हैं। घायलों में से दो का इलाज जोशीमठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जबकि तीन लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जोशीमठ में इन दिनों भालू के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लोग खेतों में जाने से भी डरने लगे हैं। रविवार को यहां एक ही दिन में भालू के हमले की तीन घटनाएं हुईं। जिसमें 5 लोग घायल हो गए। पहला मामला नगर क्षेत्र के परसारी गांव का है। जहां शाम साढ़े छह बजे खेतों में काम कर रहे विनेश सिंह पर भालू ने हमला कर दिया। इस बीच विनेश की पत्नी मौके पर पहुंच गई और शोर मचा कर किसी तरह भालू को वहां से भगाया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून: DAV कॉलेज की महिला प्रोफेसर से ठगी, खाते से उड़ाए 4 लाख रुपये.. मचा हड़कंप
बाद में ग्रामीण और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और विनेश को इलाज के लिए सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया। जहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना चुनार गांव के पास की है। यहां मारवाड़ी की तरफ पैदल जा रहे दो साधुओं और एक नेपाली मूल के मजदूर को भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया। दो घायलों को डॉक्टरों ने श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जोशीमठ के ही सिंगधार में भी भालू के हमले में एक बुजुर्ग घायल हुआ है। बुजुर्ग का सीएचसी में इलाज चल रहा है। क्षेत्र में भालुओं की बढ़ती धमक से वन विभाग भी परेशान है। वन विभाग की टीम देर रात से ही नगर क्षेत्र से भालुओं को भगाने में जुटी हुई है। इस काम में पुलिस टीम की मदद भी ली जा रही है।