नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल। यहां रविवार को एक युवती खाई में पड़ी मिली। युवती गंभीर रूप से घायल थी। खाई में पड़ी-पड़ी दर्द से कराह रही थी। शुक्र है कि राह चलते वाहन चालकों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने इस बारे में तुरंत पुलिस को खबर दी। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह युवती को खाई से बाहर निकाल कर बीडी पांडेय अस्पताल पहुंचाया। युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवती के माता-पिता नहीं हैं। वो नैनीताल में अपने भाई-भाभी के साथ रहती थी। ये भी पता चला कि युवती का रिश्ता तय हो चुका है। 31 अक्टूबर को उसकी शादी होने वाली थी। घटना बारापत्थर क्षेत्र की है। जहां गंभीर रूप से घायल युवती संदिग्ध हालत में खाई में पड़ी मिली। खाई से कराहने की आवाज सुन टैक्सी चालकों ने इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी। बीडी पांडेय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। युवती की पहचान 28 साल की मैविश के रूप में हुई। वो मेट्रोपोल क्षेत्र में रहती है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - गजब: पहाड़ी उत्पादों से शानदार कमाई कर रहा है ये परिवार, 25 महिलाओं को रोजगार से जोड़ा
मैविश के माता-पिता नहीं हैं। वो यहां अपने भाई और भाभी के साथ रहती है। युवती के भाई आरिफ ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बाजार से काम निपटाकर वो मैविश को घर के बाहर तक छोड़ गए थे, लेकिन मैविश घर नहीं पहुंची। इधर शाम को करीब साढ़े सात बजे मैविश बारापत्थर के पास खाई में पड़ी मिली। वो बुरी तरह घायल थी। मैविश खाई में कैसे गिरी। इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। खाई में पड़ी युवती को एएसआई सत्येंद्र गंगोला और कांस्टेबल ललित कुमार ने अस्पताल पहुंचाया। युवती के बेहोश होने की वजह से पुलिस बयान भी दर्ज नहीं कर पाई। परिजनों ने बताया कि 31 अक्टूबर को मैविश की शादी होने वाली थी। उन्होंने विवाह या किसी और बात को लेकर मैविश के नाखुश होने की बात से इनकार किया। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि युवती के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जिसमें टांगे लगाकर उपचार दे दिया गया है। फिलहाल वो बेहोश है। मैविश को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है। ताकि घटना के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा सके।