उत्तराखंड चमोलीUttarakhand Nandprayag nagar panchayat became number 1 in cleanliness survey

उत्तराखंड: स्वच्छता सर्वे में चमोली जिले की धाक, देश में पहला स्थान..PM मोदी देंगे सम्मान

चमोली जिले की नगर पंचायत नन्दप्रयाग ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश में पहला स्थान हासिल कर राज्य का नाम रौशन किया है।

Chamoli News: Uttarakhand Nandprayag nagar panchayat became number 1 in cleanliness survey
Image: Uttarakhand Nandprayag nagar panchayat became number 1 in cleanliness survey (Source: Social Media)

चमोली: अपने आसपास स्वछता रखना बेहद जरूरी है। स्वच्छता को लेकर लोगों के बीच जागरूकता होनी भी काफी महत्वपूर्ण है। भारत में स्वच्छता से संबंधित कई मुहिम चल रही हैं। इसी बीच उत्तराखंड से बेहद बड़ी खबर सामने आई है। चमोली जिले की नगर पंचायत नंदप्रयाग को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह उत्तराखंड राज्य के लिए गर्व की बात है और एक गौरवशाली पल है। इस खुशखबरी के बाद से वहां पर खुशी की लहर छाई हुई है। बता दें कि आने वाली 20 अगस्त यानी कि परसों स्वयं नरेंद्र मोदी वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिए नन्दप्रयाग की नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव को प्रथम पुरस्कार देंगे और उनको सम्मानित करेंगे। चमोली जिले में नगर पंचायत नंदप्रयाग तकरीबन 3 किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में फैली हुई है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - दुखद खबर: पहाड़ के नौजवान की गाजियाबाद में मिली लाश..हत्या की आशंका
नगर पंचायत नंदप्रयाग में 4 वार्ड हैं- शकुंतलाबगड़, अपर बाजार, चंडिका मोहल्ला और मुनियाली। नंदप्रयाग नगर में स्वच्छता को लेकर लोगों के बीच काफी अधिक जागरूकता है। 2019 के अप्रैल माह में नंदप्रयाग में सर्वेक्षण कार्य शुरू हुआ था। इसके तहत केंद्र की टीम ने दो बार खुद नंदप्रयाग में आकर बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया था और नगर में स्वच्छता से संबंधित सभी इंतजामों को परखा था। नंदप्रयाग की कुल जनता तकरीबन 3000 के करीब है। स्वच्छता के ऑनलाइन सर्वे में आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की टीम की ओर से नंदप्रयाग में स्वच्छता को लेकर वहां के निवासी समेत आम लोगों का भी किया गया था जिसमें तीस हजार से भी अधिक लोगों ने प्रतिक्रिया दी और नन्दप्रयाग को स्वच्छता के मामले में पूरे भारत में प्रथम स्थान दिलाया।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड पुलिस की कोरोना के खिलाफ अच्छी पहल, प्लाज्मा डोनेट करेंगे कोरोना वॉरियर्स
नन्दप्रयाग नगर पंचायत की अध्यक्ष डॉक्टर हिमानी वैष्णव ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन संबोधन में उन्हें प्रथम आने के उपलक्ष्य में देहरादून एनआईसी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सम्मान पत्र देंगे। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत साफ-सफाई को लेकर हमेशा से ही जागरुक रही है। नगर क्षेत्र में सफाई को लेकर हुए सर्वे में नन्दप्रयाग ने देश में प्रथम स्थान अर्जित किया है जो कि उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन वोट के माध्यम से सफाई को लेकर 10 सवाल पूछे गए थे। पूछे गए सवालों में लोगों ने नंदप्रयाग की सफाई व्यवस्था को सबसे बेहतरीन बताते हुए सबसे अधिक वोट दिए। अध्यक्ष का कहना है कि उनके नगर की जनसंख्या तकरीबन 3000 है। नगर पंचायत में बेहतरीन सफाई और उसकी व्यवस्था को लेकर उनको 30,000 से अधिक लोगों ने वोट दिया है और देश में प्रथम स्थान दिलवा कर नन्दप्रयाग को इस सम्मान के काबिल बनाया है।