देहरादून: कोरोना के खिलाफ जंग में उत्तराखंड पुलिस जनता से सच्ची मित्रता निभा रही है। लॉकडाउन के दौरान जब लोग घरों में कैद थे, तब पुलिस ने उन तक जरूरत का हर सामान पहुंचाया, भूखे लोगों का पेट भरा। ड्यूटी पर पहुंचने के लिए पुलिसकर्मी सैकड़ों किलोमीटर का सफर स्कूटी से तय कर के ड्यूटीस्थल तक पहुंचे। अब उत्तराखंड पुलिस के जवान कोरोना के मरीजों का जीवन भी बचाएंगे। जो पुलिसकर्मी कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं, वो अब प्लाज्मा डोनेट करेंगे। जिसे उन संक्रमित मरीजों को चढ़ाया जाएगा, जिनके शरीर में एंटीबॉडी नहीं बन रही हैं। इससे लेवल टू के रोगी गंभीर नहीं हो पाएंगे। भारत में प्लाज्मा थेरेपी के अच्छे रिजल्ट मिले हैं। अब उत्तराखंड पुलिस के कोरोना फाइटर्स प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आए हैं, जिससे कोरोना मरीजों की जान बचाई जा सकेगी।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 497 लोग कोरोना पॉजिटिव, 13 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा
कोरोना के खिलाफ जंग में हमने पुलिस का मानवता भरा चेहरा देखा। कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स अपने घर-परिवार की चिंता छोड़ दूसरों की जान बचाने के मिशन में जुटे हैं। कोरोना से लोगों को बचाने की कोशिश में कई पुलिसकर्मी खुद वायरस की चपेट में आ गए। अब इन पुलिसकर्मियों ने सेवाभाव की एक और मिसाल पेश करते हुए कोरोना संक्रमितों की जिंदगी बचाने का फैसला किया है। कोरोना को हराने वाले पुलिसकर्मी प्लाज्मा डोनेट करेंगे, जिससे गंभीर रूप से संक्रमित कोरोना मरीजों की जिंदगी बचाने में मदद मिलेगी। लॉकडाउन के दौरान बेसहारा लोगों का सहारा बनी उत्तराखंड पुलिस अब लोगों की जिंदगी बचाने के लिए आगे आई है। प्रदेश में अब तक कितने पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले, ये भी बताते हैं। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाला गिरफ्तार, बिश्नोई गैंग से है कनेक्शन
पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से अब तक प्रदेश में 226 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए। जिनमें से 90 पुलिसकर्मी कोरोना को हराकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं। ठीक होने वाले पुलिसकर्मी अब अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे। जिसे प्लाज्मा बैंक में सुरक्षित रखा जाएगा। प्लाज्मा को जरूरत के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना से जंग जीत चुके पुलिसकर्मियों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को आसान बनाया जा सके। पुलिस इस दिशा में शुरू से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में कोरोना को हराने वाले पुलिसकर्मी अब लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट करेंगे।