देहरादून: उत्तराखंड के लिए आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 64 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3048 पहुंच चुका है। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा से 8, बागेश्वर से 3, चमोली से 2, चम्पावत से 2, देहरादून जिले से 21, हरिद्वार जिले से 2, नैनीताल जिले से 13, पिथौरागढ़ जिले से 1 और उधम सिंह नगर जिले से 12 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज के लिए अच्छी खबर यह है कि उत्तराखंड में अगर 64 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं तो 76 लोगों ने कोरोनावायरस संक्रमण को मात दी और अपने घरों की ओर लौटे हैं। जी हां आज उत्तराखंड में अल्मोड़ा में 05, बागेश्वर में 02, चमोली में 03, चम्पावत में 02, देहरादून में 14, हरिद्वार में 13, पौड़ी में 14, टिहरी में 13 और उधमसिंह नगर में 10 लोगों ने कोरोनावायरस से जंग जीती और अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोना संक्रमित मरीजों और स्वस्थ हुए लोगों के आंकड़े
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: यहां एक के बाद एक 33 लोग कोरोना पॉजिटिव, दो इलाके पूरी तरह सील
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 3048 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 190
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 86
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 76
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 59
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 734
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 317
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 526
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 143
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 67
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 66
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 420
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 289
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 75
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए 10 नियम, 2 मिनट में पढ़िए 10 बड़ी बातें
उत्तराखंड में 2481 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 163 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 74 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 65 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 49 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 579 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 281 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 345 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 107 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 61 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 60 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 415 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 223 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 59 मरीज स्वस्थ हुए