टिहरी गढ़वाल: इंसान जब पैदा होता है तो कुछ रिश्ते उसे जन्म के साथ ही मिल जाते हैं, लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा रिश्ता होता है। जिसे हम अपने लिए खुद चुनते हैं। ये रिश्ता है दोस्ती का, जिसकी खूब मिसालें दी जाती हैं। लेकिन नई टिहरी में दो दोस्तों ने अपने दोस्त के साथ जो किया, उसे सुन आपका दोस्ती पर से भरोसा उठ जाएगा। यहां दो दोस्तों ने मामूली सी बात पर खफा होकर अपने दोस्त को मार डाला। विवाद की वजह मोबाइल फोन बताई जा रही है। सवाल ये ही है कि आखिर छोटी छोटी की बातों पर लोग इतने आक्रोशित कैसे हो जाते हैं कि दूसरे की जान की परवाह भी करें? बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए युवकों में से एक नाबालिग है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। आगे पढ़िए पूरी वारदात की जानकारी
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: बारात में जा रही कार गहरी खाई में गिरी..एक ही गांव के 3 लोगों की मौके पर मौत
घटना ढुंगीधार इलाके की है। जहां दो युवकों पर अपने दोस्त की हत्या का आरोप लगा है। जिस युवक की मौत हुई है युवक के परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ नई टिहरी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मरने वाले युवक का नाम मनीष था। वो पीपली गांव के पास रहता था। पुलिस को दी गई तहरीर में परिजनों ने बताया कि मनीष को उसके दो दोस्त किसी काम के बहाने से ढुंगीधार ले गए थे। जहां दोनों ने पहले मोबाइल को लेकर मनीष के साथ झगड़ा किया। बाद में दोनों ने पीट-पीटकर मनीष की हत्या कर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मृतक के भाई अनिल ने बताया कि रविवार को शाम करीब पांच बजे जब वह पानी भरने गदेरे में गया तो उसने देखा कि पिपली गांव निवासी पंकज व एक अन्य लड़का उसके भाई के साथ मारपीट कर रहे थे। जब उसने बीच-बचाव किया तो पंकज ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे उसके गले में भी खरोंच आई है।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - कल से अनलॉक-2 की शुरुआत..जानिए क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा
कोतवाल चंदन सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों में से एक युवक बालिग और दूसरा नाबालिग है। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। जांच में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि बीती 24 मई को ऐसी ही एक घटना पिथौरागढ़ में भी हुई थी। जहां शराब के नशे में धुत दोस्त ने अपने दोस्त को धक्का देकर खाई में फेंक दिया था। युवक की सड़ी-गली लाश कई दिन बाद बरामद हुई थी। इसी तरह मार्च में देहरादून में उधार की रकम को लेकर हुए विवाद में हेमंत जोजफ नाम के युवक ने अपने बचपन के दोस्त राजीव की हत्या कर दी थी।