उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से न केवल मकान का लकड़ी वाला हिस्सा जलकर राख हो गया बल्कि सारा सामान भी जल गया। हादसा भटवाड़ी विकासखंड के सारी गांव में हुआ। जहां ग्राम प्रधान रामचंद्र थनवान के दो मंजिला लकड़ी के मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। मकान से आग की लपटें उठते देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गांव वालों ने आग पर काबू पाने की कोशिश भी की, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीण भी आग पर काबू नहीं कर पाए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक मकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - देहरादून से उत्तरकाशी जा रही कार खाई में गिरी ..1 व्यक्ति की मौत, 1 की हालत गंभीर
ग्राम प्रधान रामचंद्र थनवान ने बताया कि मंगलवार शाम वो घर में कुछ काम कर रहे थे। इसी दौरान घर में अचानक आग लग गई। रामचंद्र थनवान ने घर को जलते देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सब कुछ आग की लपटों में जल रहा था। परिजनों का शोर सुनकर आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्राम प्रधान और उनके परिवार को मकान से बाहर निकाल लाए। साथ ही ग्रामीणों ने घर के निचले हिस्से में बनी गौशाला से मवेशियों को भी बाहर निकाल दिया था, जिससे जनहानि होने से बच गई। ग्रामीणों ने कहा कि मकान क्योंकि लकड़ी से बना था, इसलिए आग तेजी से फैली। ग्रामीण भी आग पर काबू नहीं कर पाए। वहीं ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी राजस्व पुलिस को दे दी है। आग लगने के कारणों की छानबीन चल रही है।