उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालNew list of Containment Zone in Uttarakhand

उत्तराखंड में 88 इलाके सील, इन जगहों पर न जाएं..यहां कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा

देहरादून और हरिद्वार जिले के दो और इलाकों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है। देहरादून जिले में 22 कंटेनमेंट जोन हैं, जबकि हरिद्वार में 52 इलाके सील किए गए हैं। सील इलाकों में पाबंदियां लागू रहेंगी...

Uttarakhand Containment Zone: New list of Containment Zone in Uttarakhand
Image: New list of Containment Zone in Uttarakhand (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के साथ ही नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2127 हो गया है। कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या 1423 है। प्रदेश में इस वक्त कोरोना संक्रमण के कुल 663 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के साथ ही नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया जा रहा है। इस वक्त प्रदेश के 5 जिलों में 88 इलाके सील हैं। सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हरिद्वार जिले में हैं।
हरिद्वार में कुल 52 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। जिले के रुड़की में 32 इलाके कंटेनमेंट जोन हैं। जिनमें आदर्श नगर निगम, ग्रीन पार्क कॉलोनी, हजरत बिलाल मोहल्ला, अंबेडकर नगर, धनौरा, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, महिग्रान, मेहवाडकला, लथरादेवा, आदर्श नगर, डंडेरा, भंगेडी, राजेंद्रनगर, मोहल्ला पुरानी, शक्तिविहार, मलकपुरा, मिर्जापुर, पुहाना, नगर पंचायत लंढौर, बहेड़ी, डंडेरा आवासीय कॉलोनी, वनहेडा, महालक्ष्मीपुरम, पठानपुरा, कृष्णानगर, श्यानानगर, करौंडी, छावमंडी, मंगलौर, किशनपुर जमालपुर और मोहल्ला सुभाषनगर शामिल हैं। भगवानपुर का मोतीपुर, खेड़ी, इनायतपुर, चुडियाला, छांचैक, बुग्गावाला और ग्राम जालापुर का वार्ड नंबर-2 भी कंटेनमेंट जोन है। लक्सर में अलावलपुर और सुल्तानपुर के दो इलाके कंटेनमेंट जोन हैं। हरिद्वार शहर में दादूपुर, वैष्णवी अपार्टमेंट, शिवालिक नगर, जसविंदर एंक्लेव, टीकमपुर, गैंडीखत्ता, रामनगर, सलीमपुर और माजरा भोगपुर कंटेनमेंट जोन हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग जिले में बहुत बड़ी लापरवाही, पूरे गांव पर मंडराया कोरोना का संकट
देहरादून जिले में 22 कंटेनमेंट जोन हैं। शहर में प्रेमबत्ता गली, सर्कुलर रोड, कलिंगा कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, वसंत विहार, हरश्रीनाथ गली, नवीन मंडी, राम विहार, पूर्वी पटेलनगर, चमनपुरी और मोहिनी रोड कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं। ऋषिकेश में 6 कंटेनमेंट जोन हैं। जिनमें मोतीचूर लाइन, शिवाजी नगर, बीस बीघा कॉलोनी, रेलवे रोड, गढ़ी मयचक और मुख्य सब्जी मंडी शामिल हैं। डोईवाला में फतेहपुर टांडा, और जौलीग्रांट के दो इलाके कंटेनमेंट जोन हैं। विकासनगर में वार्ड नंबर 13 और वार्ड नंबर 9 कंटेनमेंट जोन है।
टिहरी में कुल 10 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां घनसाली में भाटी, ग्वाड़मल्ला, अखोरी, डूंग और जखन्याली गांव कंटेनमेंट जोन है। जाखणीधार में लामणीधार कंटेनमेंट जोन है। कंडीसौड़ में झेलम गांव और क्यूंलागी कंटेनमेंट जोन हैं। देवप्रयाग में डोबरी और डांडा गांव कंटेनमेंट जोन हैं।
पौड़ी में पीपली गांव और सतपाली पट्टी कंटेनमेंट जोन हैं।
इसी तरह ऊधमसिंहनगर जिले में सितारगंज स्थित संपूर्णानंद सेंट्रल जेल और रुद्रपुर की शिव शक्ति सोसायटी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां प्रशासन के अगले आदेश तक पाबंदियां लागू रहेंगी।