ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीते रोज ऋषिकेश एम्स के नर्सिंग स्टाफ में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उसे एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इस बीच जिलाधिकारी के आदेश पर गंगा नगर गली नंबर 12 को भी सील कर दिया गया है। कोरोनावायरस संक्रमित युवक के परिजनों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। आपको बता दें कि ऋषिकेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते दिन ऋषिकेश में 25 साल के एक नर्सिंग स्टाफ में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उसे एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। अब खबर है कि युवक की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी और इसके बाद उसने अपना टेस्ट करवाया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताया गया है कि युवक गंगानगर में ही किराए के मकान में रहता था। युवक में कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद वो जिस गली में रह रहा था उस गली को सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बाजार में घूमता रहा कोरोना पॉजिटिव युवक, दुकानों के शटर गिरे
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 2127 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 123
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 47
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 47
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 566
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 253
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 353
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 91
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 60
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 52
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 321
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 125
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 41