उत्तराखंड रामनगरYouth dies in Ramnagar due to high-tension line

उत्तराखंड: आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा युवक, करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत

उत्तराखंड में 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई है। यह हादसा उस दौरान हुआ जिस समय युवक आम के पेड़ पर आम तोड़ने चढ़ा हुआ था।

Nainital news: Youth dies in Ramnagar due to high-tension line
Image: Youth dies in Ramnagar due to high-tension line (Source: Social Media)

रामनगर: ये सीजन रसीले आमों का है। पेड़ों पर आम के फलों की भरमार है। ऐसे में लोग भी आम के फल का आंनद ले रहे हैं। मगर रामनगर में आम के पेड़ पर आम तोड़ने चढ़े एक युवक को आम के बदले अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ेगी ऐसा किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। जी हां, यह दर्दनाक हादसा हुआ है रामनगर में। बता दें कि रामनगर में बीते मंगलवार की एक युवक बगीचे में पेड़ से आम तोड़ रहा था। वह लोहे के पाइप से आम तोड़ रहा था मगर दुर्भाग्यवश आम तोड़ते वक्त वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इसके बाद उसे बेहद बुरी तरीके से करंट लगा जिस कारण वह झुलस गया। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए युवक को रामनगर चिकित्सालय ले जाया गया मगर युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। चलिए आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड अलर्ट: इस महीने 3500 पार जा सकता है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार टांडा मल्लू के निवासी 35 वर्षीय नसीम अहमद अपने गांव चिलकिया में अपने ससुर के साथ आम के बगीचे में काम कर रहे थे। आम तोड़ने के लिए नसीम आम के पेड़ पर चढ़े। उनके हाथ में लोहे का पाइप था जिसे वह आम तोड़ने के लिए प्रयोग में ला रहे थे। मगर लापरवाही से वह सड़क किनारे से जा रही हाईटेंशन तार की चपेट मे गए और बेहद बुरी तरीके से झुलस गए। बता दें कि लाइन 11 हजार वोल्ट की थी। घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया और लोगों ने तुरंत ही 108 एंबुलेंस को इस घटना की जानकारी दी। 108 एंबुलेंस मौके पर घटनास्थल पहुंची और युवक को रामनगर के चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान नसीम ने अपना दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से ही नसीम के घर में कोहराम मचा हुआ है। रामनगर कोतवाली एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि जिसकी चपेट में नसीम आया वह हाईटेंशन तार 11 हजार वोल्ट की थी।