देहरादून: राज्य समीक्षा आपको अब तक की सबसे कंफर्म खबर दे रहा है। दिल्ली से उत्तराखंड सरकार द्वारा हर हाल में ट्रेन के जरिए 40000 लोगों को लाया जाएगा। सोशल मीडिया पर इस वक्त तमाम अफवाहों का दौर चल रहा है। कोई कह रहा है कि ट्रेन चलेगी और कोई कह रहा है कि नहीं चलेगी। इस बारे में हम आपको सबसे कंफर्म खबर दे रहे हैं। सुनिश्चित रहें क्योंकि बहुत जल्द दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के लोगों को स्पेशल ट्रेन के जरिए उत्तराखंड लाया जाएगा। हम इस बारे में आपको सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान भी दिखा रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ कर दिया है कि उनकी बात केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से हुई है। दरअसल दिल्ली से उत्तराखंड आने वाले करीब 40000 प्रवासी हैं। इतने सारे लोगों को लाने के लिए करीब एक हजार से ज्यादा बसों की जरूरत होगी। ऐसे में यह कंफर्म खबर है कि दिल्ली में फंसे उत्तराखंड लोगों को ट्रेन के जरिए ही उत्तराखंड लाया जाएगा। आगे देखिए वीडियो..
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - अच्छी खबर: उत्तराखंड के लोगों को दिल्ली से लेकर आएगी ट्रेन..रेल मंत्री ने दिया ग्रीन सिग्नल
मुख्यमंत्री के अनुरोध पर दिल्ली में रह रहे प्रवासी लोगों को उत्तराखण्ड वापस लाने के लिए रेल उपलब्ध कराने हेतु रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सहमति दी है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है। देखिए वीडियो