उत्तराखंड चम्पावतSwamitwa yojana benefit for village people

उत्तराखंड में अब गांव की प्रॉपर्टी पर भी लीजिए लोन..मिलेगा जमीन का मालिकाना सर्टिफिकेट

उत्तराखंड समेत देश के 6 राज्यों में स्वामित्व योजना की शुरुआत हो गई है। आइए इसके बारे में आपको सब कुछ बताते हैं।

Swamitwa yojana: Swamitwa yojana benefit for village people
Image: Swamitwa yojana benefit for village people (Source: Social Media)

चम्पावत: 24 अप्रैल..यानी राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस। इस मौके पर देश के पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना की शुरुआत कर दी है। अब आपको ये जानने की जरूरत है कि आखिर स्वामित्व योजना क्या है। आसान शब्दों में ये योजना गांवों की प्रॉपर्टी के लेखाजोखा के लिए बनाई गई है। पीएम मोदी ने इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि अक्सर देखा जाता है कि गांवों में संपत्ति को लेकर झगड़े होते हैं। जमीन का सही ढंग से लेखा जोखा न होना इस झगड़े की सबसे बड़ी वजह होती है। अब सवाल ये है कि आखिर इस योजना से जमीन को लेकर होने वाले झगड़े कैसे खत्म होंगे? आगे पढ़ लीजिए
सबसे बड़ी बात ये है कि इस इस योजना में ड्रोन के जरिए हर गांव में जमीन की मैपिंग ड्रोन के जरिए होगी। इसके बाद जमीन का मालिकाना सर्टिफिकेट दिया जाएगा। आगे भी पड़ लीजिए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 3 जिलों में राहत की उम्मीद नहीं, 3 मई के बाद भी जारी रह सकता है लॉकडाउन
स्वामित्व योजना में एक बड़ी बात ये है कि आपको अपने गांव की जमीन पर लोन भी मिलेगा। पहले गांवों की जमीन पर बैंक से लोन नहीं मिलता था।
सरकार को उम्मीद है कि स्वामित्व योजना के जरिए गांवों के सामाजिक जीवन पर बड़ा असर पड़ेगा।
बैंकों से लोन लेकर गाव के लोग अपना काम भी शुरू कर सकेंगे।
अभी इस योजना को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत 6 राज्यों में शुरू किया गया है। वक्त के साथ इसमें परिवर्तन किया जाएगा।