उत्तराखंड नैनीतालBhagirathi foundation helping people in bhimtal

वाह उत्तराखंड..हजारों गरीबों और असहाय लोगों का सहारा बना भागीरथी फाउंडेशन

उत्तराखंड के नैनीताल जिले की ये खबर कई मायनों में सुखद अहसास देती है। आप भी पढ़िए

Uttarakhand Bhagirathi Foundation: Bhagirathi foundation helping people in bhimtal
Image: Bhagirathi foundation helping people in bhimtal (Source: Social Media)

नैनीताल: एक सुखद खबर नैनीताल जिले से आ रही है। क्या आप जानते हैं कि नैनीताल के भीमताल में भागीरथी फाउंडेशन दिन रात जी-तोड़ मेहनत कर गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करने में जुटा है। इस फाउंडेशन की मदद से अब तक दो हजार से ज्यादा गरीबों को भोजन की व्यवस्था कराई गई है। बीजेपी के साथ मिलकर भागीरथी फाउंडेशन इस मुहिम में जुटा है। लॉकडाउन के इस दौर में जब गरीब लोगों के परिवारों में भोजन के लाले पड़े हैं, ऐसे वक्त में भागीरथी फाउंडेशन शानदार काम कर रहा है। इसकी कमान संभाल रहे हैं बीजेपी भीमताल मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट। उनके और उनके मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा भीमताल थाने के पुलिसकर्मियों, डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ़ और स्वच्छता कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा की गई। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज भट्ट ने कहा कि भीमताल में कोरोना जैसी महामारी के बीच डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारियों और स्वच्छता कर्मचारी अपने कार्य को मेहनत और लगन से लगातार अंजाम दे रहे है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - मैटरहॉर्न पर्वत पर रोशन हुआ तिरंगा, कोरोना के खिलाफ भारत की जंग को दुनिया का सलाम
मनोज भट्ट की अपील है कि कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करें। इस कठिन समय में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए तालियों से सभी का उत्साह वर्धन किया गया औक पुष्प वर्षा की गई। इस बीच आपको खास बात ये भी बता दें कि भीमताल के आस पास 2000 असहाय निर्धन मजदूर लोगो को भागीरथी फाउंडेशन ने राशन वितरण किया लोक डाउन के चलते भागीरथी फाउंडेशन का एक ही उद्देश्य कोई भी भूखा न रहे। मनोज भट्ट के नेतृत्व में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश नेगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बीना आर्य, जिला नैनीताल की उपाध्यक्ष कमला आर्या ,पंकज जोशी ,योगेश तिवारी, भास्कर भगवाल ,भारत लोशाली , रवि कुमार, पूर्व जिला मंत्री दिनेश सागुड़ी, रवि कुमार, चेतन जोशी, मीडिया प्रभारी आशु पाठक जैसे लोग बेहतरीन काम कर रहे हैं।