देहरादून: सुपरहीरो मात्र फ़िल्मी दुनिया तक सीमित नहीं हैं। अगर हम समाज मे देखें तो हमें कुछ ऐसे लोग भी मिलेंगे जो किसी सुपरहीरो से कम नहीं हैं। ऐसे ही कुछ पुलिसकर्मियों के बारे में आज हम राज्यसमीक्षा आपको बताने जा रहा है जिन्होंने अपने जिंदादिली का परिचय दिया है। यह तो हम सब जानते ही होंगे कि 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ चुका है। ऐसे में राज्य के अंदर राशन की बेहद कमी हो रही है। कई गरीबों और मजदूरों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती। लॉक डाउन के कारण लोगों का रोजगार छिन चुका है। शहरों में तो फिर भी हालात थोड़े काबू में हैं, सरकार की योजनाओं का लाभ शहर में रह रहे मजदूर और गरीब लोग उठा पा रहे हैं मगर कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर ना तो राशन की दुकानें हैं और ना ही लोगों के पास खाद्य सामग्री है। ऐसे ही लोगों के लिए अन्नदाता बने रानीपोखरी के पुलिसकर्मी। आहे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - देहरादून: कोरोना वायरस के बफ़र जोन में सख्त पहरा, गूगल मैप से ढूंढे जा रहे हैं मरीज़
बता दें कि रानीपोखरी के पुलिसकर्मियों ने 20 किलोमीटर राशन अपने कंधों पर ढो कर गांव तक जरूरतमंदों को पहुंचाया। आइए आपको इस पूरी घटना से अवगत कराते हैं। रानीपोखरी के थाना अध्यक्ष राकेश शाह को यह सूचना मिली कि थाने से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम सभा गडूल क्षेत्र स्थित ग्राम इठारना में कई जरूरतमंद बुजुर्ग, महिलाएं और मजदूर हैं जिनके पास राशन खत्म हो गया है और उनको राशन की सख्त जरूरत है। ऐसे में थानाध्यक्ष रानीपोखरी ने वरिष्ठ उप निरीक्षक कुंदन राम, कॉन्स्टेबल विपिन, कॉन्स्टेबल आनंद और कॉन्स्टेबल पूरण सिंह को सहायता के लिए तुरंत वहां भेजा गया। इसके बाद इन जवानों ने जो किया, उसे जानकर आप गर्व करेंगे। पढ़िए ये खबर
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: जमाती में कोरोना वायरस की पुष्टि..पूरा का पूरा गांव सील, कई लोग क्वारेंटाइनउत्तराखंड: जमाती में कोरोना वायरस की पुष्टि..पूरा का पूरा गांव सील, कई लोग क्वारेंटाइनउत्तराखंड: जमाती में कोरोना वायरस की पुष्टि..पूरा का पूरा गांव सील, कई लोग क्वारेंटाइन
आपको बता दें रानीपोखरी पुलिस टीम ने अपने कंधों पर राशन ढोकर 20 किलोमीटर दूर उन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया। पुलिस वालों ने वहां पहुंचकर उनकी आवश्यकता के अनुसार उनको राशन उपलब्ध कराया और साथ ही साथ मास्क और जूस भी वितरित किया। वह पल कितना गौरवशाली होगा जब उन जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी की लहर आयी होगी। सोचिए उन पुलिसवालों का भी जो बिना कुछ सोचे लोगों की मदद करने निकल पड़े और 20 किमी चल कर उन लोगों तक राशन पहुंचाने का नेक काम किया। उनके चेहरे पर जो सन्तुष्टि होगी उसको शब्दों में बयां करना नामुमकिन है। समाज को ऐसे पुलिसकर्मियों की बहुत जरूरत है जो नेक और साफ मन के हैं। ऐसे ही नेक कार्यों की खबरें आपतक पहुंचाना राज्य समीक्षा की जिम्मेदारी है, इसलिए हमारे साथ जुड़े रहे।