हल्द्वानी: कुमाऊंनी शादी की ये खूबसूरत तस्वीरें हल्द्वानी की हैं, जहां पहाड़ की शिवानी ने जर्मनी के डसल डार्फ संग सात फेरे लिए। पहाड़ में हुई ये शादी कई मायनों में खास रही। पहाड़ी दुल्हन पिछौड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थी, तो वहीं दूल्हे के चेहरे की चमक देखने लायक थी। विवाह समारोह में हिस्सा लेने आए लोग इस खूबसूरत जोड़ी को एकटक देखते ही रह गए। लोगों ने झोली भर-भरकर आशीर्वाद दिए। ये तो हुई शादी की बात, चलिए अब आपको शिवानी और डसल की खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में बताते हैं। हल्द्वानी के रानीबाग में एक जगह है चौहानपाटा। शिवानी का परिवार यहीं रहता है। पिता गिरीश चंद्र ने बेटी को खूब लाड़-प्यार से पाला। शिवानी बचपन से ही एयर होस्टेस बनने का सपना देखती थीं, बड़ी हुईं तो ये सपना पूरा भी हो गया। शिवानी एयर होस्टेस के तौर पर काम करने लगीं। पांच साल पहले वो पायलट डसल डार्फ से मिलीं। डसल जर्मनी के रहने वाले हैं। समय बीता, दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। तब दोनों ने जीवनभर साथ रहने का फैसला किया।