ऋषिकेश: रोडीज...एमटीवी का सबसे पॉप्युलर शो। युवाओं के बीच इस शो का जबर्दस्त क्रेज है। रोडीज का नया सीजन शुरू हो गया है। रिएलिटी शो के 18वें सीजन की शूटिंग उत्तराखंड (MTV Roadies shooting in uttarakhand) में होगी। यानि फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया, अभिनेता रणविजय और रफ्तार उत्तराखंड आएंगे। शो के निर्माताओं ने प्रदेश सरकार से शूटिंग की परमिशन मांगी थी। शासन ने अनुमति दे दी है। 20 फरवरी से शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी। ये जानकारी फिल्म विकास परिषद के उपनिदेशक सूचना और नोडल अधिकारी केएस चौहान ने दी। उन्होंने कहा कि युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय इस शो की शूटिंग प्रदेश में होने से साहसिक पर्यटन को प्रचार मिलेगा। 18वें सीजन की शूटिंग उत्तराखंड (MTV Roadies shooting in uttarakhand) में 20 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगी। रियलिटी शो में देशभर के 16 प्रतिभागी शामिल होंगे। शो के माध्यम से देश-दुनिया के लोग उत्तराखंड की खूबसूरती को देखेंगे। शो के लिए प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शूटिंग की जानी है। पहले चरण की शूटिंग के लिए विकासनगर, ऋषिकेश और राजाजी पार्क को चुना गया है। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार आकर्षक फिल्म नीति के जरिए प्रदेश में फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड भी मिल चुका है। सरकार के प्रयासों से यहां शूटिंग के लिए सकारात्मक माहौल बना है। जिस वजह से जाने माने टीवी शो, वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग राज्य में हो रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की दिव्या रावत का कमाल, बांज की जड़ों में पनपेगा दुनिया का सबसे मंहगा मशरूम