उत्तराखंड चमोलीChief minister can declare gairsain summer capital uttarakhand

राजधानी गैरसैंण पर हो गया फैसला? बजट सत्र में CM त्रिवेन्द्र कर सकते हैं बड़ा ऐलान

बीजेपी विधायक महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि सीएम त्रिवेन्द्र गैरसैंण (gairsain capital uttarakhand) को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने वाले हैं। विधायक के इस बयान के बाद लोगों में एक बार फिर से स्थायी राजधानी की उम्मीद जग गई है, भराड़ीसैंण में तीन

gairsain capital uttarakhand: Chief minister can declare gairsain summer capital uttarakhand
Image: Chief minister can declare gairsain summer capital uttarakhand (Source: Social Media)

चमोली: गैरसैंण...चमोली जिले का ये क्षेत्र प्रदेश की राजनीति का अहम मुद्दा है। लोग गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी के तौर पर देखना चाहते हैं, इसके लिए आंदोलन भी हो रहे हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैरसैंण (gairsain capital uttarakhand) को जल्द ही राजधानी बनने का गौरव हासिल होने वाला है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गैरसैंण को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर सकते हैं। ये दावा किया है बीजेपी के विधायक महेंद्र भट्ट ने। महेंद्र भट्ट बदरीनाथ विधानसभा से बीजेपी के विधायक हैं। एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से इस बारे में बात हुई है। सीएम ने उनकी मांग पर सहमति जताई है। विधायक महेंद्र भट्ट की बात अगर सच हुई तो गैरसैंण में होने वाला बजट सत्र ऐतिहासिक साबित होगा। गैरसैंण (gairsain capital uttarakhand) के भराड़ीसैंण विधानसभा में 3 मार्च से बजट सत्र शुरू होने वाला है। बजट सत्र से पहले बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने सीएम से हुई बातचीत को लेकर अहम जानकारी दी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून में वाहन चलाने वाले सावधान, शुरू हुआ परिवहन विभाग का बड़ा अभियान
उन्होंने बताया कि वो कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और मुख्यमंत्री से मिले थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से भराड़ीसैंण में होने वाले सत्र के दौरान गैरसैंण (gairsain capital uttarakhand) को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने की मांग की थी। विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि सीएम से बातचीत होने के बाद हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं। भराड़ीसैंण सत्र में मुख्यमंत्री ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा कर सकते हैं। आपको बता दें कि वर्ष 2017 में बीजेपी ने सरकार बनाते ही गैरसैंण के विकास के लिए कई वादे किए। यहां तक कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा भी कर दी थी, लेकिन उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। प्रदेश के लोगों को उम्मीद है कि सत्तारूढ़ दल अपने चौथे साल में चुनावी घोषणा को जरूर पूरा करेगा, क्योंकि उत्तराखंड में राजधानी का मुद्दा जनभावनाओं से जुड़ा है। लोगों ने कहा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी अपने संकल्प को पूरा करे, गैरसैंण को राजधानी का गौरव मिले।