उत्तराखंड हरिद्वारIas Deepak rawat initiative for poor children

अफसर हो तो IAS दीपक रावत जैसा, खेल-खेल में गरीब बच्चों को दिया तोहफा..देखिए वीडियो

IAS दीपक रावत ने बच्चों के साथ जमकर मस्ती की, यही नहीं खेल-खेल में उनकी मदद भी कर दी...देखिए वीडियो

IAS Deepak rawat: Ias Deepak rawat initiative for poor children
Image: Ias Deepak rawat initiative for poor children (Source: Social Media)

हरिद्वार: आज इंसान की हैसियत उसके रुपये से, उसके ओहदे से आंकी जाती है। गरीबों से तो कोई सीधे मुंह बात भी नहीं करता। ऐसे वक्त में भी उत्तराखंड में कई अफसर हैं, जो कि गरीब और निचले तबके के लोगों का जीवनस्तर सुधारने के लिए काम कर रहे हैं। वो उनसे अपनेपन के साथ मिलते हैं, उन्हें छोटे होने का अहसास कराए बिना उनकी मदद करते हैं। नैनीताल के डीएम सविन बंसल हों, चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया, रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल या फिर IAS दीपक रावत। पहाड़ के ये अफसर अपने पद का इस्तेमाल गरीबों की भलाई के लिए कर रहे हैं। बात करें आईएएस दीपक रावत की तो वो भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने के साथ ही बच्चों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। आईएएस दीपक रावत पहले हरिद्वार के डीएम थे, अब कुंभ मेलाधिकारी हैं। अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में आईएएस दीपक रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला। वीडियो में आईएएस दीपक रावत गरीब बच्चों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - Insert Hindi Title
वैसे आज के दौर में बच्चे या तो मोबाइल से चिपके मिलते हैं या फिर टीवी से। बच्चों की ऐसी हंसती-खिलखिलाती तस्वीरें अब कम ही देखने को मिलती हैं। वीडियो हरिद्वार का है। जहां IAS दीपक रावत ने बच्चों के साथ जमकर मस्ती की। यही नहीं खेल-खेल में बच्चों की मदद भी कर दी। जिन बच्चों का स्कूल में एडमिशन नहीं हो सका था, उन्हें अपना नंबर दिया और कहा कि स्कूल में एडमिशन करा देंगे। एक गरीब बिटिया को कंप्यूटर कोर्स करने के लिए प्रेरित भी किया, ताकि वो चार पैसे कमा कर आत्मनिर्भर बन सके। यही नहीं डीएम ने गरीब बिटिया से ये भी कहा कि कंप्यूटर सेंटर की फीस वो खुद भरेंगे। यू-ट्यूब पर अपलोड हुए इस वीडियो को एक महीने के भीतर 818,837 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये वीडियो प्रेरणा देने वाला है। जब एक आईएएस अफसर गरीब बच्चों की मदद के लिए आगे आ सकता है, तो फिर हम क्यों नहीं। आप भी यह वीडियो देखिए और इस बारे में जरूर सोचिए..

सब्सक्राइब करें: