उत्तराखंड उधमसिंह नगरHaldwani trader kidnapped for ransom rescued by police

उत्तराखंड: हुस्न के जाल में फंसाकर व्यापारी का अपहरण, रिहा करने के लिए 10 लाख की डिमांड

बुधवार से लापता किराना व्यापारी मुरादाबाद पुलिस की हिरासत में मिला, जानिए पूरा मामला

trader kidnapped: Haldwani trader kidnapped for ransom rescued by police
Image: Haldwani trader kidnapped for ransom rescued by police (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: हल्द्वानी से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां पुलिस जिस लापता किराना कारोबारी की तलाश में दिन-रात एक किए हुई थी, वो मुरादाबाद स्पेशल ब्रांच की हिरासत में मिला। कारोबारी को हनीट्रैप गिरोह ने अपने जाल में फंसाया था। ये गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा तो पुलिस कारोबारी को भी अपने साथ ले गई। पीड़ित कारोबारी को हनीट्रैप गिरोह के चंगुल में फंसाने वाला भी उसी का दोस्त है। किडनैप किराना कारोबारी का अपने एक साथी से लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। दोस्त कारोबारी ने पैसे तो नहीं लौटाए, पर कारोबारी को हनीट्रैप गिरोह के चंगुल में जरूर फंसा दिया। आरोपी कारोबारी ने गिरोह के साथ अपना कमीशन फिक्स किया हुआ था। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं। तल्ली बमौरी में रहने वाले कारोबारी का हीरानगर में जनरल स्टोर है। बुधवार रात कारोबारी के भाई ने पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी। उसने बताया कि उसका भाई एक कारोबारी के साथ रुद्रपुर के लिए निकला था। शाम तक दूसरा कारोबारी लौट आया, जबकि उसका भाई लापता है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: किचन में खाना बना रही महिला पर झपटा गुलदार, इस तरह बची जान
सूचना मिलते ही एसओजी टीम रुद्रपुर रवाना हो गई। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि कारोबारी को लूटकांड के मामले में मुरादाबाद एसओजी ने हिरासत में लिया है। दरअसल मुरादाबाद पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया था। हल्द्वानी का कारोबारी भी गिरोह के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पीड़ित ने बताया कि उसे कारोबारी दोस्त अरमान ने फंसाया था। अरमान ने उसे एक महिला से फोन कराया। महिला और उसके बीच मीठी-मीठी बातें हुई। इसके बाद महिला ने उसे मिलने के लिए रुद्रपुर बुलाया। वहां महिला से मुलाकात के बाद अरमान सभी को लेकर एक फार्महाउस में गया। जहां अरमान के चार दोस्त पहले से मौजूद थे। इन लोगों ने पीड़ित कारोबारी को बंधक बना लिया। रिहा करने के एवज में दस लाख की डिमांड की। रुपये ना देने पर मारने की धमकी भी दी। फिरौती मांगने वाले बदमाश और आरोपी महिला लूटपाट के कई मामलों में वांटेड हैं। बुधवार रात पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह के सदस्यों को धर दबोचा। हल्द्वानी के कारोबारी को भी पुलिस अपने साथ ले गई। पूछताछ में करोबारी ने पुलिस को आपबीती बताई तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए। सूचना मिलने के बाद हल्द्वानी पुलिस की एक टीम मुरादाबाद रवाना हो गई है। कारोबारी के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।