उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand bhavan inauguration in Mumbai

बधाई: मुंबई में बना उत्तराखंड भवन, जानिए इससे क्या होंगे फायदे

मुंबई में उत्तराखंड भवन बनने से प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के साथ-साथ फिल्म शूटिंग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा...

Mumbai Uttarakhand bhavan: Uttarakhand bhavan inauguration in Mumbai
Image: Uttarakhand bhavan inauguration in Mumbai (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद में शुमार हो गया है। हाल ही में उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रैंडली अवॉर्ड से भी नवाजा गया। प्रदेश में फिल्म निर्माण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। इसी कड़ी में नवी मुंबई में उत्तराखंड के नवनिर्मित राज्य अतिथि गृह एवं एंपोरियम का लोकार्पण हुआ। भवन का लोकार्पण महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। इस भवन में क्या खास होगा और ये प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कैसे कारगर साबित होगा, ये भी बताते हैं। भवन के लोकार्पण के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि भवन में फिल्म शूटिंग निवेश और पर्यटन प्रमोशन के लिए ऑफिस खुलेंगे। मुंबई में कैंसर के इलाज के लिए बड़े संस्थान है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर में करंट लगने से महिला की मौत, 4 बच्चों के सिर से उठा मां का साया
प्रदेश के लोग कैंसर का इलाज कराने के लिए मुंबई जाते हैं। ऐसे में उन्हें रुकने के लिए कोई बेहतर जगह मिल सके। इसके लिए भवन में दो कमरे आरक्षित होंगे। ये दो कमरे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के रोगियों के लिए आरक्षित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की औद्योगिक राजधानी में उत्तराखंड भवन बनने से प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के साथ फिल्म शूटिंग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस वक्त प्रदेश में दो सौ से ज्यादा अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग चल रही है। पर्यटन के लिहाज से ये अच्छा संकेत है। मुंबई में बने राज्य भवन में उत्तराखंड के उत्पाद बिक्री के लिए रखे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पलायन रोकने की योजनाओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना शुरू करने वाले हैं। जिसका उद्देश्य सीमांत क्षेत्रों से पलायन रोकना होगा। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर उत्तराखंड भवन का लोकार्पण उत्तराखंड व महाराष्ट्र के लिए सांस्कृतिक व आर्थिक क्षेत्र में एक नई क्रांति का आगाज है।