उत्तराखंड देहरादूनDehradun smart city work, traffic of many routes will change

देहरादून में होगी 8 किलोमीटर सड़क की खुदाई...बदलेगा ट्रैफिक रूट, बढ़ेगी दिक्कत

सड़क खुदाई के दौरान ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है...

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: Dehradun smart city work, traffic of many routes will change
Image: Dehradun smart city work, traffic of many routes will change (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद जारी है। नई सड़कें बनेंगी, सीवर लाइन बिछाई जाएगी, जिसके लिए पुरानी सड़कों की खुदाई होनी है। निर्माण कार्य की वजह से ट्रैफिक संबंधी दिक्कतें बढ़ेंगी। दून सिटी पहले ही ट्रैफिक के बढ़ते दबाव से हांफ रही है, उस पर शहर में 8 किलोमीटर सड़क की खुदाई होने से कई रूट का ट्रैफिक प्लान बदलेगा। दून पुलिस अपनी तैयारी में जुटी है। ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है। शहर के कई चौराहों को लेकर होमवर्क पूरा हो गया है। रविवार को पुलिस ट्रायल कर सकती है। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में सीवर, बिजली और टेलीफोन लाइन बिछाई जानी है। बहल चौक पर सड़क खुदाई का एक चरण पूरा हो गया है। अब घंटाघर से लेकर दिलाराम चौक, आराघर जंक्शन से लेकर ईसी रोड, अग्रसेन चौक से सहारनपुर चौक और अग्रसेन चौक से लेकर हरिद्वार रोड पर खुदाई का काम होना है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दुखद घटना, अंगीठी जलाकर सो रहे पति-पत्नी की मौत
यानि इन सड़कों पर गाड़ियों के पहिए थम जाएंगे। ट्रैफिक पूरी तरह बंद हो जाएगा। ऐसे में ट्रैफिक के संचालन के लेकर प्लानिंग चल रही है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी और एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य नए यातायात प्लान को लेकर माथापच्ची कर रहे है। रविवार को नए प्लान को लेकर ट्रायल हो सकता है। सड़कों की खुदाई होने से ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ वाहन चालकों की दिक्कतें भी बढ़ेंगी। इसीलिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कहां-कहां सड़कों की खुदाई होगी ये भी नोट कर लें। घंटाघर चौक से दिलाराम चौक, आराघर जंक्शन से लेकर ईसी रोड, अग्रसेन चौक से लेकर सहारनपुर चौक और अग्रसेन चौक से हरिद्वार रोड तक सड़कों की खुदाई की जाएगी। ये रास्ते पूरी तरह बंद हो जाएंगे। घंटाघर रोड बंद होने पर सबसे ज्यादा दबाव दर्शनलाल चौक इलाके पर पड़ेगा। मंगलवार को डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने दर्शनलाल चौक पहुंचकर ट्रैफिक का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों के साथ नए रूट प्लान को लेकर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि सड़क खुदाई के दौरान ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। रविवार को ट्रायल करने की तैयारी है। लोगों को कम से कम परेशानी हो, यही हमारा प्रयास है।