उत्तराखंड टिहरी गढ़वालPrisoner dies after heart attack in jail

टिहरी जेल में बंदी की हार्ट अटैक से मौत, मचा हड़कंप

बंदी देवेंद्र के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था, केस न्यायालय में विचाराधीन है...

टिहरी जेल: Prisoner dies after heart attack in jail
Image: Prisoner dies after heart attack in jail (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: अब खबर टिहरी जिले से, जहां जिला कारागर में एक बंदी की मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक होना बताई जा रही है। जेल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बंदी का नाम देवेंद्र भट्ट है। वो उत्तरकाशी के संगराली गांव का रहने वाला था। देवेंद्र के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। केस न्यायालय में विचाराधीन है। मंगलवार शाम देवेंद्र की तबीयत बिगड़ गई थी। उसकी हालत खराब होने लगी। जेल के कर्मचारी उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, पर तब तक देवेंद्र की मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बंदी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है। जेलर आरएस राणा ने बताया कि देवेंद्र भट्ट के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज था। केस कोर्ट में विचाराधीन है। मंगलवार शाम उसकी तबीयत खराब हो गई थी। हालत लगातार खराब होती गई। जिसके बाद देवेंद्र भट्ट को बौराड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही देवेंद्र की मौत हो चुकी थी। जेल प्रबंधन ने कैदी के परिजनों को सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दिन दहाड़े गुंडागर्दी, ज्वेलर्स शो रूम में तमंचे के बल पर लाखों की लूट