उत्तराखंड चमोलीA person committed suicide with his shoe lace in tharali

चमोली में बुजुर्ग ने की खुदकुशी, जूते के फीतों का फंदा बनाकर लगाई फांसी..पेड़ से लटकी मिली लाश

58 साल के बाग सिंह की लाश उन्हीं के जूतों के लेश से लटकी थी...

Suicide: A person committed suicide with his shoe lace in tharali
Image: A person committed suicide with his shoe lace in tharali (Source: Social Media)

चमोली: थराली...चमोली जिले में स्थित ये जगह पहाड़ के शांत इलाकों में से एक है। इसी जगह रविवार को एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबको सन्न कर दिया। रविवार सुबह पुराने अस्पताल के पास एक बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत राजस्व पुलिस को दी। खबर मिलते ही तहसीलदार और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग की लाश को चीड़ के पेड़ से नीचे उतारा। मृतक की शिनाख्त बाग सिंह के रूप में हुई। वो केरा गांव के रहने वाले थे। 58 साल के बाग सिंह की लाश उन्हीं के जूतों के लेश से लटकी थी। इस घटना से लोग दुखी हैं, साथ ही हैरान भी। बाग सिंह ने खुदकुशी क्यों कर ली, इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल: नयार नदी में डूबी महिला, 3 दिन बाद मिली लाश..गांव में पसरा मातम
परिजनों ने कहा कि बाग सिंह की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। बाग सिंह के दो बेटे हैं। एक बेटा भारतीय सेना में है, जबकि दूसरा बेटा विदेश में नौकरी करता है। परिवार में कोई दिक्कत नहीं थी, ऐसे में बाग सिंह ने खुदकुशी क्यों की, ये सवाल हर किसी के मन में है। परिजनों ने बताया कि बाग सिंह कल सुबह घर से थराली आ गए थे। जिसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। परिवार वाले उन्हें ढूंढते रहे, पर बाग सिंह की कोई खबर नहीं मिली। बाद में उनकी लाश देवराड़ा पैदल मार्ग पर एक चीड़ के पेड़ से लटकी मिली। राजस्व पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है, मामले की जांच की जा रही है।