Video: देवभूमि में सड़क पर बिछी लाशें, भयंकर हादसे में 10 लोगों की मौत, 15 घायल
Video: देवभूमि में सड़क पर बिछी लाशें, भयंकर हादसे में 10 लोगों की मौत, 15 घायल
कपिल
18 May 2018
champawat
42401
लगातार बढ़ते हादसे और उन हादसों में जान गंवाते लोग, उत्तराखंड में ऐसे हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तेज रफ्तार के आगे लोगों को अपनी और दूसरों की जिंदगी की कोई परवाह नहीं है। एक बार फिर से एक दर्दनाक हादसा हुआ 10 लोगों की लाशें सड़क पर बिछ गई। उत्तराखंड के चंपावत में श्रद्धालु मां पूर्णागिरी के दर्शनों के लिए जा रहे थे। इस बीच इस पैदल जत्थे को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे का पता चलते ही कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा सुबह करीब पौने पांच बजे हुआ है। सुबह करीब 4 बजकर 52 मिनट पर सेल टैक्स ऑफिस के पास बेकाबू ट्रक ने श्रद्धालुओं की टोली को कुचल दिया। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, उनका नाम भी जानिए।
यह भी पढें - उत्तराखंड पुलिस की मुस्तैदी से बची मासूम बच्ची की इज्जत, सलाखों के पीछे पहुंचा नौशाद
इस हादसे में नवाबगंज के बुखारपुर के रहने वाले 18 साल के सोनू, , बहेड़ी के उलेतापुर के रहने वाले 18 साल के वीर सिंह, नवाबगंज के बुखारपुर के रहने वाले 16 साल के रामकुमार, नवाबगंज के बुखारपुर के रहने वाले 35 साल के दीनदयाल, हाीफिजगंज के रहने वाले 17 साल के विशाल, नवाबगंज के बुखारपुर के रहने वाले 12 साल के बाबू, नवाबगंज के बुखारपुर के ही 40 साल के नाथूलाल, नवाबगंज के ही सोहन और बहेड़ी के बिहारीपुर के रहने वाले 16 साल के केशर सिंह की मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और सेना की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची। घायलों को टनकपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है। अस्पताल से 4 घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया।