IPL में उत्तराखंड के मनीष पांडे ने दिखाया जलवा, आज दो पहाड़ी सूरमाओं की टक्कर है
IPL में उत्तराखंड के मनीष पांडे ने दिखाया जलवा, आज दो पहाड़ी सूरमाओं की टक्कर है
कपिल
18 May 2018
स्पोर्ट्स/क्रिकेट
इंडियन प्रीमियर लीग जारी है और इसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों का अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है। आईपीएल सीजन-10 के रोमांचक मैच में एक बार फिर से पहाड़ी जलवा देखने को मिला है। नैनीताल के मनीष पांडे सनराइडर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से खेल हैं। सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला आरसीबी के साथ था। आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम के सामने जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में हैदराबाद की टीम के ओपनर्स नाकाम रहे। शिखर धवन 18 रन बनाकर पैवेलियन के लिए चल पड़े तो हालेस 37 रन ही बना पाए। अब क्रीज पर केन विलियम्सन और मनीष पांडे थे। एक तरफ से केन विलियम्सन रन बरसा रहे थे, तो दूसरी तरफ मनीष पांडे संभल कर खेल रहे थे। 199 रन के स्कोर पर हैदराबाद की टीम को तीसरा झटका लगा, जब केन विलियम्सन 81 रन बनाकर पैवेलियन के लिए लौट गए।
यह भी पढें - देहरादून में पढ़ेगी महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा ! इसलिए उत्तराखंड में घर ढूंढ रहे हैं माही
उधर संभलकर खेल रहे मनीष पांडे के कंधे पर अब जिम्मेदारी आ गई थी। मनीष पांडे ने नॉट आॉउट रहते हुए 38 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और दो छक्के लगाए। गेंद कम बची थी और रनों का बोझ ज्यादा था। इस वजह से मनीष टीम को जीत तो न हीं दिला पाए लेकिन साबित कर दिया कि इस आईपीेल वो खुद को कमतर साबित नहीं करेंगे। इस बीच आज का मुकाबला बड़ा जबरदस्त होने जा रहा है। एक तरफ होंगे दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत और दूसरी तरफ होंगे चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। ऋषभ पंत गंगोलीहाट से ताल्लुक रखते हैं, तो धोनी ल्वाली गांव से ताल्लुक रखते हैं। ऋषभ पंत आईपीएल में रनों का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं, तो धोनी अपनी कप्तानी से सभी का दिल जीत रहे हैं। देखना होगा कि आज क्या होगा।