उत्तराखंड देहरादूनNadeem was preparing to sell his wife in Saudi Arabia

उत्तराखंड: 41 के नदीम ने 21 वर्षीय युवती से धोखे से की शादी, अब कर रहा बेचने की तैयारी

शादी के बाद उसे पता लगा कि उसके पति नदीम का इससे पहले भी तीन युवतियों के साथ निकाह हो चुका है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी नदीम अपनी माँ से बता रहा था कि वो अपनी चौथी पत्नी को सऊदी अरब में बेच देगा।

Preparing to sell his wife: Nadeem was preparing to sell his wife in Saudi Arabia
Image: Nadeem was preparing to sell his wife in Saudi Arabia (Source: Social Media)

देहरादून: राजधानी देहरादून के 41 वर्षीय नदीम ने बीते जनवरी माह में धोखे से रुड़की की 21 वर्षीय एक युवती से चौथा निकाह किया। अब आरोपी नदीम युवती को सऊदी अरब में बेचने की तैयारी कर रहा था। पीड़िता ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है।

Nadeem is preparing to sell his wife to Saudi Arabia

जानकारी के अनुसार, पीड़ित विवाहिता अपनी मां के साथ में रुड़की के एक विधायक के बोट क्लब के पास स्थित कार्यालय पर मदद मांगने के लिए पहुंची थी। जहाँ उसने अपनी तहरीर में बताया कि उसके पति नदीम और अन्य ससुरालियों ने उसके साथ धोखा किया है। पीड़िता ने बताया कि इसी साल के 11 जनवरी को उसकी शादी देहरादून के निवासी नदीम के साथ हुई थी।

सऊदी अरब में बेचने की तैयारी

शादी के बाद उसे पता लगा कि उसके पति नदीम का इससे पहले भी तीन युवतियों के साथ निकाह हो चुका है। जिनमें से एक पत्नी के साथ उसका तलाक हो चुका है, जो कि देवबंद में रहती हैं और देहरादून निवासी दो पत्नियों के साथ तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति सऊदी अरब में नौकरी करता है और शादी के तुरंत बाद नदीम उसका भी पासपोर्ट बना लिया था. जिसमें उसने युवती को वाइफ ऑफ नदीम की जगह केयर ऑफ नदीम बताया हुआ था। पीड़िता का कहना है कि आरोपी नदीम अपनी माँ से बता रहा था कि वो अपनी पत्नी को सऊदी अरब में बेच देगा।

पीड़िता ने लगाई है मदद की गुहार

पीड़िता ने आरोपी पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा उसके ननद के पति ने भी उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता ने बताया कि निकाह के करीब एक महीने बाद ही वो देहरादून से वापस रुड़की वापस आ गई थी। लेकिन इस बीच मौका ना मिलने के कारण अब जाकर उसने मामले इस मामले में विधायक के कार्यालय में जाकर मदद की गुहार लगाई है। इस मामले के खुलने के बाद अब पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।