उत्तराखंड AJIT DOVAL ARTICLE 370 KASHMIR

देवभूमि के अजित डोभाल ने जीता मोदी का भरोसा, कश्मीर में धारा 370 का खात्मा..जानिए पूरी खबर

कश्मीर में धारा 370 खत्म होने के पीछे सिर्फ एक नहीं बल्कि कई मास्टरमाइंड का माइंडगेम है। इनमें से सबसे पहला नंबर आता है अजित डोभाल का...जानिए पूरी खबर

उत्तराखंड न्यूज: AJIT DOVAL ARTICLE 370 KASHMIR
Image: AJIT DOVAL ARTICLE 370 KASHMIR (Source: Social Media)

: कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के पीछे एक मोदी के पीछे कई ऐसे मास्टर माइंड रहे, जिन्होंने इस काम को अंजाम तक पहुंचाया है। आज बात उस मास्टर माइंड की करेंगे, जिन पर मोदी का भरोसा कायम रहा और ये ऐतिहासिक काम पूरा हो पाया। नाम है NSA अजीत डोभाल। मोदी सरकार -2 बनने के बाद अजित डोभाल का कद और भी बढ़ गया था। उनकी लॉबी और भी ज्यादा पावरफुल कर दी गई थी। आपको याद होगा कि कश्नीर पर फैसला लेने से ठीक एक दिन पहले पीएम मोदी ने अमित शाह और अजित डोभाल के साथ एक मीटिंग की थी। अजीत डोभाल एक ऐसे जांबाज अधिकारी रहे हैं, जिन्हें बलूचिस्तान और कश्मीर के मुद्दों पर बेहद ही शानदार पकड़ है। कश्मीर में धारा 370 पर बड़ा फैसला लेने से पहले सबसे बड़ा काम था सुरक्षा का...इस काम को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से बेहतर कौन कर सकता है। अजित डोभाल की प्लानिंग पहले ही काम कर चुकी थी। उधर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने जैसलमेर दौरा रद्द कर दिया। आर्मी को कश्मीर में तैनात किया गया। आगे पढ़िए...

ये भी पढ़ें:

40 हजार से ज्यादा जवान कश्मीर में तैनात हुए और अमरनाथ यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए सेना का सी-17 विमान घाटी में भेजा गया। ये सारी प्लानिंग और काम सिर्फ और सिर्फ अजीत डोभाल जैसे मास्टरमाइंड का है। पहले ये सुनिश्चित किया गया कि कहीं भी कोई हिंसा न हो सके। फिर ये सुनिश्चित किया गया कि अमरनाथ यात्री सलामत रहें। इसके बाद हंगामा खड़ा करने की कोशिश करने वाले चेहरों को नज़रबंद कर दिया गया। अजीत डोभाल की ये प्लानिंग काम कर गई। सेना प्रमुख बिपिन रावत के साथ शानदार तालमेल बिठाते हुए बिना किसी को बताए ये सारे काम हो गए थे। अब बारी पीएम मोदी और अमित शाह को ये भरोसा दिलाने की थी कि ‘अब सब कुछ ठीक है।’ मीटिंग का वक्त आया तो हुआ भी कुछ ऐसा ही। सूत्रों के मुताबिक अजीत डोभाल ने पीएम मोदी को आश्वस्त किया कि ‘सब कुछ ठीक है, अब फैसला लेने का वक्त आ गया है।’ आखिरकार वो ऐतिहासिक दिन आ ही गया और कश्मीर से धारा 370 हटाने का ऐलान हो गया।
यह भी पढें - कश्मीर से हटाई जाएगी धारा 370, लद्दाख अलग होगा..जानिए अब क्या क्या होने वाला है