उत्तराखंड देहरादूनcircle rate to increase in uttarakhand

उत्तराखंड के 11 जिलों में 20 से 25 फीसदी महंगी होगी जमीन..सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी

उत्तराखंड में जमीन के सर्किल रेट बढ़ने वाले हैं, किस जिले के कौन से क्षेत्रों का सर्किल रेट बढ़ने जा रहा है, इसकी पूरी डिटेल यहां पढ़ें...

उत्तराखंड न्यूज: circle rate to increase in uttarakhand
Image: circle rate to increase in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में जमीन के रेट बढ़ने वाले हैं। प्रदेश सरकार सर्किल रेट बढ़ाने जा रही है। तैयारी पूरी है, स्टांप और रजिस्ट्रीकरण विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। त्रिवेंद्र कैबिनेट की आगामी बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के साथ ही इसे प्रदेशभर में लागू कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर जमीनों के सर्किल रेट में 25 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने वाली है। चलिए अब आपको बताते हैं कि किस-किस जिले में सर्किल रेट बढ़ाए जा रहे हैं। सबसे पहले बात करेंगे रुद्रपुर की, यहां किच्छा-महाराणा प्रताप रोड पर अकृषि भूमि के रेट बढ़ेंगे, जबकि गंगापुर-नगला रोड पर स्थित फुलसंगी में कृषि भूमि के सर्किल रेट बढ़ाए जाएंगे। हल्द्वानी में सहकारी बैंक से नवीन मंडी तक कृषि भूमि के सर्किल रेट में इजाफा होगा। हरिद्वार और रुड़की की सीमा के बीच जो इलाके पड़ते हैं, वहां भी सर्किल रेट बढ़ेंगे। टिहरी जिले में गजा-राणाकोट सड़क पर अकृषि भूमि का सर्किल रेट बढ़ेगा, जबकि चंबा-चोपड़ियाल सड़क के पास कृषि भूमि के सर्किल रेट बढ़ाए जाएंगे। उत्तरकाशी में भी सर्किल रेट बढ़ेंगे। यहां चिन्यालीसौड़ में सर्किल रेट बढ़ सकते हैं। इसी तरह चमोली में बाटला, गडोरा, रुद्रप्रयाग में मल्यासू मल्ला और तल्ला में भी सर्किल रेट बढ़ेंगे। चंपावत में मंदाली, मांज गांव में कृषि, अकृषि और व्यावसायिक भूमि के सर्किल रेट बढ़ेंगे। जबकि अल्मोड़ा में मसरौंण, सल्ट और भौंणखाल के सर्किल रेट में इजाफा होगा। बागेश्वर में घटबगड़, मतरौला, सैंज में सर्किल रेट बढ़ेगा, जबकि पिथौरागढ़ में डीडीघाट, कुमल्टा, टिकोट, मलान पिपली गांव में सर्किल रेट बढ़ाए जाएंगे। राजधानी देहरादून में रायपुर के भड़ासी ग्रांट, सोडा सरोली, मंजरीवाला, मकरैली जैसे इलाकों के सर्किल रेट बढ़ेंगे

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - देहरादून में घर खरीदना अब और भी महंगा, इन जगहों पर बढ़ सकते हैं जमीन के रेट
सर्किल रेट बढ़ने से भले ही जमीन महंगी हो जाएगी, पर सरकार का राजस्व बढ़ेगा। अब आप प्रदेश के किसी भी क्षेत्र की जमीन के सर्किल जानकारी एक क्लिक पर हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाइट www.eregistration.uk.gov.in पर लॉग इन करना होगा। जिला, तहसील और गांव का चयन कर के आप सर्किल रेट के बारे में आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं। कृषि, अकृषि और कमर्शियल जमीन के सर्किल रेट बढ़ेंगे। जिन क्षेत्रों में तेजी से विकासकार्य हो रहे हैं, वहां जमीन का सर्किल रेट बढ़ेगा। देहरादून के साथ ही रुद्रपुर, हल्द्वानी, उत्तरकाशी और टिहरी जैसे जिलों में भी जमीन के सर्किल रेट बढ़ेंगे। इस वक्त प्रदेश में कृषि, अकृषि और व्यावसायिक भूमि के सर्किल रेट में काफी अंतर है। इस अंतर को पाटने के लिए और सर्किल रेट में समानता लाने के लिए सर्किल रेट बढ़ाए जा रहे हैं। आगामी कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। सर्किल रेट बढ़ेगा तो स्टांप शुल्क भी बढ़ेगा और रजिस्ट्रेशन फीस भी बढ़ जाएगी।