उत्तराखंड बागेश्वरKUMKUM JOSHI PCS RESULT UTTARAKHAND

देवभूमि की बेटी ने PCS परीक्षा में परचम लहराया, अफसर बनकर बढ़ाया मां-पिता का मान

कुमकुम जोशी ने असंभव लक्ष्य को हासिल कर दिखाया, अब पहाड़ की ये बिटिया अफसर बन चुकी है...

उत्तराखंड: KUMKUM JOSHI PCS RESULT UTTARAKHAND
Image: KUMKUM JOSHI PCS RESULT UTTARAKHAND (Source: Social Media)

बागेश्वर: पहाड़ की होनहार बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। अपनी उपलब्धियों से प्रदेश और अपने माता-पिता को गौरवान्वित कर रही हैं। पहाड़ की ऐसी ही प्रतिभाशाली बेटी है कुमकुम जोशी, जिन्होंने हाल ही में पीसीएस की परीक्षा पास कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया। कुमकुम जोशी बागेश्वर की रहने वाली हैं। पीसीएस की परीक्षा पास कर वो डिप्टी कलेक्टर बन गई हैं। छोटे से गांव से निकलकर पीसीएस परीक्षा पास करने तक का सफर कुमकुम के लिए कभी आसान नहीं था। पर वो हारी नहीं, टूटी नहीं मेहनत करती गईं और आखिर सफलता हासिल कर ली। कुमकुम के पिता महेश चंद्र जोशी चमड़थल के जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक हैं। मां रेखा जोशी गृहणी है। पिता शिक्षा के क्षेत्र में हैं इसीलिए कुमकुम को घर पर पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल और प्रोत्साहन दोनों मिला। कुमकुम के माता-पिता बागेश्वर में रहते हैं, जबकि वो अपने भाई-बहन के साथ नैनीताल में रह रही हैं। कुमकुम और उनके भाई-बहन भी होनहार हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - जखोली ब्लॉक के बेटे को बधाई, PCS में मिली कामयाबी..कंधे पर सजेंगे DSP रैंक के स्टार
कुमकुम की बहन रितिका जोशी कुमाऊं यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट हैं, वर्तमान में वो शोध कर रही हैं। छोटा भाई कमल एमएससी कर चुका है। अब कुमकुम एसडीएम बन गई हैं। उनके घर पर खुशी का माहौल है। पूरे प्रदेश से कुमकुम को बधाईयां मिल रही हैं। कुमकुम 12वीं की परीक्षा में भी टॉपर रह चुकी हैं। उन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई नेशनल मिशन हाईस्कूल से की। दसवीं की परीक्षा जीजीआईसी, बागेश्वर से पास की। इंटर की पढ़ाई के लिए उन्होंने विवेकानंद विद्या मंदिर में एडमिशन लिया था। उन्होंने बीएससी के बाद टाटा इंस्टीट्यूट चेन्नई से एमएसडब्ल्यू किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद वो पीसीएस की तैयारी करने लगीं। बचपन से ही कुमकुम होनहार थीं। परिवारवालों को उन पर पूरा भरोसा था, वो जानते थे कि कुमकुम अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगी। ऐसा ही हुआ भी। कुमकुम ने परिवार वालों के सपने सच कर दिए। पहाड़ की ये बिटिया अब अफसर बिटिया कहलाएगी। पहाड़ की इस प्रतिभावान बेटी को राज्य समीक्षा टीम की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं।