उत्तराखंड हरिद्वारVIRAL VIDEO AND FAKE VIDEO OF MANSA DEVI ROPE WAY UTTARAKHAND

उत्तराखंड: मनसा देवी जाने वाली रोप-वे ट्रॉली में आग? जानिए इस अफवाह का पूरा सच

हरिद्वार में मंशा देवी रोपवे की ट्रॉली में आग लगने का फेक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जानिए इस घटना के पीछे की सच्चाई...वीडियो भी देखिए

उत्तराखंड न्यूज: VIRAL VIDEO AND FAKE VIDEO OF MANSA DEVI ROPE WAY UTTARAKHAND
Image: VIRAL VIDEO AND FAKE VIDEO OF MANSA DEVI ROPE WAY UTTARAKHAND (Source: Social Media)

हरिद्वार: तीर्थनगरी हरिद्वार में हर दिन हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं। मां मंशा देवी के मंदिर भी जाते हैं और इसके लिए रोपवे से सफर करते हैं, पर इन दिनों लोग रोपवे में बैठने से डरने लगे हैं। इस वजह के पीछे है वो डर, जो कि इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए फैलाया जा रहा है। हाल ही में मंशा देवी रोपवे की ट्रॉली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें रोपवे की ट्रॉली धू-धू कर जलती दिख रही है। दिनभर ये मामला सोशल मीडिया पर छाया रहा। लोग चर्चा करते रहे। खबर पुलिस तक भी पहुंची। जांच हुई तो पता चला कि ये केवल अफवाह है, रोपवे की ट्रॉली में आग लगने की सूचना पूरी तरह फर्जी है, जिसके पीछे कोई सच्चाई नहीं। दरअसल ये वीडियो 12 मार्च 2015 का है, उस दौरान इजरायल में टेन न्यूज ने एक रोपवे ट्रॉली का वीडियो दिखाया था। इसी वीडियो को उत्तराखंड में मंशा देवी कता बताकर वायरल किया जा रहा है। यहां हम वो वीडियो भी आपको दिखा रहे हैं। जिसमें रोपवे की ट्रॉली जलती दिख रही है। पर इस तरह की अफवाहों पर ना तो ध्यान दें और ना ही इन्हें फैलाएं। आगे देखिए वो वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - देवभूमि में महापाप..4 दिन की बच्ची को छोड़कर भागे मां-बाप, सीढ़ियों पर बिलखती मिली
हरिद्वार में ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ पुलिस हरकत में आ गई। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि मंशा देवी रोपवे की ट्रॉली में आग लग गई है। पुलिस रोपवे पर पहुंच गई। रोपवे अधिकारियों को पूरा मामला बताया। पर वहां पता चला कि ये खबर झूठी है। मंशा देवी रोपवे सेवा पूरी तरह सामान्य है। वहीं कंपनी अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की अफवाहों से लोगों का नुकसान होता है। रोपवे सेवा पूरी तरह निरापद और सुरक्षित है। देखिए वो वायल वीडियो

#Viral_Fact #Viral_Video #False_News जानिए #हरिद्वार का वायरल हुआ मंशा देवी रोपवे की ट्रॉली में आग लगने का वीडियो के पीछे का सच

ये भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें:

TEN_NEWS ने Jericho Cable Car Israel Catches Fire Midway का वीडियो 12 मार्च 2015 को पोस्ट किया था.

ये भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें:

मंशा देवी रोपवे की ट्रॉली में आग लगने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले की पड़ताल की तो यह मामला फर्जी निकला। दिनभर सोशल मीडिया पर यह वीडियो छाया रहा।

ये भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें:

इस वीडियो में एक ट्रॉली जलती दिख रही है। वीडियो वायरल होने से अफवाह फैल गई कि मंशा देवी रोपवे की ट्रॉली में आग लग गई है। इसकी जानकारी होने पर तत्काल हरकत में आई स्थानीय पुलिस रोपवे पर पहुंच गई। रोपवे अधिकारियों को इस मामले की पूरी जानकारी दी गई। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मंशा देवी रोपवे पर सब कुछ सामान्य है।

ये भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें:

कंपनी अधिकारियों ने अपील की कि आमजन अफवाह न फैलाएं। मंशा देवी रोपवे पर सबकुछ ठीक है। उषा ब्रेको कंपनी के प्रबंधक मनोज डोभाल ने कहा कि कंपनी अपनी गुणवत्ता और मानकों से कोई समझौता नहीं करती है। कंपनी को लेकर जिस तरह का प्रचार किया जा रहा है वह बेबुनियाद है।

ये भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें:

उन्होंने बताया कि जिस वीडियो को हमारी कंपनी का बताकर प्रचारित किया जा रहा है। वह फिलीपींस में तीन साल पहले शूट किए गए एक टीवी कार्यक्रम की शूटिंग का है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया।

Posted by City Live on Friday, July 5, 2019

वीडियो साभार-सिटी लाइव
उषा ब्रेको कंपनी जो कि रोपवे का संचालन करती है, उसके प्रबंधक मनोज डोभाल ने कहा कि कंपनी गुणवत्ता और मानकों से कोई समझौता नहीं करती। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरी है। चलिए अब आपको ये भी बताते हैं कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो है कहां का। ये वायरल वीडियो इजरायल में तीन साल पहले शूट किया गया था। एक टीवी कार्यक्रम की शूटिंग के दौरान ये वीडियो तैयार किया गया था। हमारी आपसे अपील है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर कतई ध्यान ना दें। इस तरह की फर्जी सूचनाओं को आगे ना बढ़ाएं।