उत्तराखंड देहरादूनBharti in navodaya vidyalaya

उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर... नवोदय विद्यालय में निकली बंपर भर्तियां

नवोदय स्कूल समिति ने अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, सरकारी नौकरी पाने का ये मौका हाथ से जाने ना दें...

उत्तराखंड: Bharti in navodaya vidyalaya
Image: Bharti in navodaya vidyalaya (Source: Social Media)

देहरादून: नवोदय स्कूल्स ने कम वक्त में ही अपनी एक अलग छवि बना ली है। बात चाहे क्वालिटी एजुकेशन की हो या फिर अनुशासन की नवोदय स्कूलों हर मामले में अव्वल रहे हैं। हर जिले में खुले नवोदय स्कूल ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का काम कर रहे हैं। अगर आप भी नवोदय स्कूलों में जॉब करने का, इसका हिस्सा बनने का सपना देखते हैं तो ये सपना जल्द ही साकार हो सकता है। नवोदय विद्यालय समिति ने कई पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का ये शानदार मौका है। यहां टीचर से लेकर क्लर्क समेत कई दूसरे पदों पर भर्तियां होनी हैं। कुल 2370 पदों पर नियुक्ति की जानी है। नवोदय विद्यालय समिति ने टीजीटी, पीजीटी, क्लर्क, नर्स स्टाफ सहित दूसरे कई पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। आप नियुक्ति संबंधी सारी डिटेल्स जवाहर नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। नियुक्ति के लिए कौन लोग पात्र होंगे और रजिस्ट्रेशन कब से शुरू हो रहे हैं, ये जानकारी राज्य समीक्षा आपको यहीं दे रहा है। तो चलिए बताते हैं कि रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल क्या है। आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 10 जुलाई 2019 से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 09 अगस्त है। आवेदन शुल्क जमा कराने के लिए 10 अगस्त की डेट दी गई है। शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट 12 अगस्त है। लिखित परीक्षा / सीबीटी की डेट 5 से 10 सितंबर है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - उत्तराखंड के 7 जिलों में खुलेंगे 9 फायर स्टेशन..फायर सर्विस के पदों पर जल्द होंगी भर्तियां
उत्तराखंड में इस वक्त कुल 12 जिलों में नवोदय स्कूलों का संचालन हो रहा है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंहनगर, टिहरी और उत्तरकाशी में नवोदय विद्यालय स्थापित हैं। अब यहां नौकरी पाने का मौका आपके पास भी है। नवोदय में कुल कितने पद भरे जाने हैं ये भी जान लें। कुल खाली पदों की संख्या 2370 है। जिनमें टीजीटी, पीजीटी, क्लर्क, नर्स स्टाफ और दूसरे पद शामिल हैं। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित हैं। आवेदन शुल्क भी अलग-अलग तय किया गया है। किस पद के लिए कितना आवेदन शुल्क तय किया गया है। ये भी बताते हैं। सहायक आयुक्त के पद के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये रखा गया है। जबकि टीजीटी, पीजीटी, मिसलेनियस कैटेगरी टीचर्स और महिला नर्स स्टाफ के पदों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है। लीगल असिस्टेंट, कैटरिंग असिस्टेंट और लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों के लिए हजार रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 साल से अधिकतम 45 साल है। रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डेट 09 अगस्त है। नियुक्ति, रजिस्ट्रेशन और फीस संबंधी डिटेल आप https://navodaya.gov.in पेज पर विजिट कर हासिल कर सकते हैं।