उत्तराखंड देहरादूनdehradun petrol pump malik firing

देहरादून में बदमाशों का आतंक, बीच सड़क पर पेट्रोल पंप मालिक मारी गोली..12 लाख लूटे

प्रेमनगर में स्कूटरसवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक को गोली मार कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया...पढ़िए पूरी खब

उत्तराखंड न्यूज: dehradun petrol pump malik firing
Image: dehradun petrol pump malik firing (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की शांत वादियों को जाने किसकी नजर लग गई है। आज यहां कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है। बदमाश और लुटेरे दिनदहाड़े लूट-हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोग डरे हुए हैं, तो वहीं पुलिस भी बेबस नजर आ रही है। ताजा मामला देहरादून का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोप पंप मालिक को गोली मारकर, लाखों रुपये से भरा बैग लूट लिया। घायल पेट्रोल पंप मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना प्रेमनगर के विंग नंबर एक की है, जहां पेट्रोल पंप मालिक गगन भाटिया सेंट्रो कार से अपने घर की तरफ जा रहे थे। उनके पास रुपयों से भरा बैग था, जिसमें 12 लाख रुपये थे। इसी दौरान साढ़े 9 बजे स्कूटर सवार दो बदमाश उनकी कार के आगे खड़े हो गए। गगन कुछ समझ पाते इससे पहले ही एक बदमाश कार की खिड़की के पास पहुंच गया और बैग निकालने लगा। गगन ने बैग पकड़ लिया तो बदमाशों ने बिना डरे उन्हें गोली मार दी। आगे पढ़िए...

ये भी पढ़ें:

गगन लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। पेट्रोल पंप मालिक के कंधे में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलने के बाद दून पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी करा दी। गाड़ियों की चेकिंग हो रही है, पर बदमाशों का अब तक सुराग नहीं लग पाया। घायल व्यापारी को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लूट की इस वारदात के बाद से लोग डरे हुए हैं। सवाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठ रहे हैं। स्कूटर सवार बदमाशों ने जिस फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया, उसने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है। पुलिस क्षेत्र के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। प्रेमनगर, हरिद्वार बाईपास, आशारोड़ी समेत दूसरे एक्जिट प्वाइंट पर सघन तलाशी अभियान चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों को जल्द पकड़ लेने का दावा किया है।