उत्तराखंड चमोलीgirl molestation in chamoli uttarakhand

पहाड़ में इज्जत बचाने के लिए चलती कार से कूदी छात्रा..पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी!

दो युवक कार में बैठी छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, तभी खुद को बचाने के लिए छात्रा ने चलती कार से छलांग लगा दी...जानिए पूरा मामला

चमोली छात्रा छेड़छाड़: girl molestation in chamoli uttarakhand
Image: girl molestation in chamoli uttarakhand (Source: Social Media)

चमोली: पहाड़ में महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। घर हो या सड़क...लड़कियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला चमोली का है, जहां परीक्षा देकर कॉलेज से लौट रही छात्रा के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की। युवक कार में सवार थे, उन्होंने छात्रा को लिफ्ट देकर कार में बैठाया, और बाद में अकेला पाकर उससे भद्दी बातें करने लगे। उनकी हरकतों से छात्रा बुरी तरह डर गई और अपनी इज्जत बचाने के लिए चलती कार से छलांग लगा दी। छात्रा बुरी तरह घायल हुई है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिस कार में सवार होकर वो लड़की पर फब्तियां कस रहे थे, उसे भी पुलिस ने सीज कर दिया है। आगे पढ़िए इस मामले के बारे में पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - पहाड़ में सनसनीखेज हत्याकांड...गंदी हरकत करने पर बेटी ने अपने पिता को मार डाला
घटना चमोली के थराली की है, जहां एक छात्रा तिलवाड़ी डिग्री कॉलेज में परीक्षा देने गई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद वो और उसकी सहेली घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों छात्राओं ने थराली की तरफ से आ रहे दो कार सवार युवकों से लिफ्ट मांगी। जिसके दोनों छात्राएं कार में बैठ कर अपने घर निकल गईं। कुछ देर बाद एक छात्रा तो कार से उतर कर चली गई, पर दूसरी छात्रा कार में ही बैठी रही। वो अपने घर पहुंचने का इंतजार कर रही थी। इसी बीच छात्रा को अकेला देख दोनों कार सवार युवक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। डरी-सहमी छात्रा उनकी हरकतों से इतना डर गई कि खुद को बचाने के लिए चलती कार का दरवाजा खोल बाहर कूद गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। बाद में छात्रा ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।