उत्तराखंड meena rana song badri narayan bol

बदरी नारायण बोल...देवभूमि की लोकगायक मीना राणा ने गाया खूबसूरत गीत..देखिए

लोकगायिका मीना राणा की आवाज से सजा बदरी नारायण गीत श्रोता और दर्शकों के दिल में जगह बना चुका है..इसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। आप भी देखिए

उत्तराखंड: meena rana song badri narayan bol
Image: meena rana song badri narayan bol (Source: Social Media)

: पहाड़ की स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लोकगायिका मीना राणा एक शानदार प्रस्तुति के साथ फिर हाजिर हैं। हाल ही में लोकगायिका मीना राणा की आवाज से सजा गीत बदरी नारायण रिलीज हुआ है। ये गीत सुनने में जितना मधुर है, इसका वीडियो भी उतना ही शानदार है। गीत के बोल हैं बदरी नारायण बोल रे मनखी...बदरी नारायण बोल...इस गीत में भगवान बदरी विशाल की महिमा का वर्णन है, साथ ही जीवन की सच्चाई भी है। ऐसे दौर में जबकि इंसान भौतिक जग से जुड़ने के साथ ही परमात्मा से दूर होता जा रहा है...एक मिथ्या संसार में जी रहा है। वहां ये गीत इंसान को उसके शांति और उसके वास्तविक धरातल का अहसास कराता है। इस गीत में नारायण की महिमा है तो वहीं नर के मनोभावों को भी जगह दी गई है। यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ ही ये गीत हिट हो गया है। अब तक 40 हजार व्यूअर्स इसे देख चुके हैं। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - बदरीनाथ में बोले पीएम मोदी ‘सहयोग करें, केदारपुरी की तरह संवार दूंगा बदरीशपुरी भी’
गीत लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। लोकगायिका मीना राणा के प्रशंसकों के लिए उनकी ऐसी धमाकेदार वापसी किसी सौगात से कम नहीं है। कमेंट बॉक्स में गीत को पॉजिटिव कमेंट्स दिए गए हैं। चलिए एक और बात आपको बता देते हैं कि ये गीत गढ़वाली में जरूर है, लेकिन इसके शब्द आसानी से समझे जा सकते हैं। चारधाम यात्रा के दौरान इस गीत को नंदा कैसेट्स ने तैयार और रिलीज किया है। जो लोग बदरीधाम नहीं जा पाए हैं, वो इस गीत के जरिए भगवान बदरी नारायण के दर्शन कर सकते हैं। संजय कुमोला के संगीत से सजा ये गीत बेहद कर्णप्रिय है। कैमरे पर आपको किशन महिपाल का कमाल देखने को मिलेगा। इस गीत का शानदार वीडियो आप यहां देख सकते हैं।

सब्सक्राइब करें: