उत्तराखंड daksh karki new song meri saruli

पहाड़ के पप्पू दा के बेटे दक्ष का सुरीला अंदाज..2 हफ्ते में 14 लाख लोगों ने देखा ये गीत

पिता के आवाज और सुरों को नन्हा सा दक्ष आगे बढ़ा रहा है। अच्छी बात ये है कि दक्ष को हर जगह से प्यार मिल रहा है। देखिए ये वीडियो

उत्तराखंड: daksh karki new song meri saruli
Image: daksh karki new song meri saruli (Source: Social Media)

: जब दक्ष सिर्फ 5 साल का था, तो उसके सिर से पिता का साया उठ गया था। मां ने हौसला नहीं हारा और अपने बेटे के कंधों पर पिता की विरासत संभालने का जिम्मा दे दिया। ये उस मां के हौसले और तपस्या का ही नतीजा है कि दक्ष धीरे-धीरे अपने पिता की विरासत को संभाल रहा है। कुछ वक्त पहले दक्ष सुन ले दगड़्या गीत लेकर आए थे, वो भी सुपरहिट हुआ था और अब दक्ष एक और गीत के साथ लोगों के बीच आए हैं। ये गीत भी कभी उनके पिता स्वर्गीय पप्पू कार्की ने गाया था। उत्तरायणी मेले की यादों को ताजा करता ये गीत है मेरी सरुली। इस गीत के बोल भी दक्ष के पिता स्वर्गीय पप्पू कार्की ने ही लिखे थे। आपको बता दें कि एक भीषण हादसे में उत्तराखंड ने अपने चहेते गायक पप्पू दा को खो दिया था। पूरे उत्तराखंड ने उस महान गायक को श्रद्धांजलि दी थी। आगे देखिए वीडियो…

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - Video: देवभूमि के नन्हें यजत को मिला अमिताभ बच्चन का साथ..मां के लिए गाया गीत..देखिए
बेटा दक्ष भी अब पिता के नक्श-ए-कदम पर चल पड़ा है। अच्छा लगता है कि बेटे ने अपने पिता की मेहनत ज़ाया नहीं होने दी और ये ही वह है कि पूरे उत्तराखंड से दक्ष कार्की को भी उतना ही प्यार मिल रहा है। देखिए ये वीडियो।

सब्सक्राइब करें: