उत्तराखंड The women who cutting the grass was hit by the hitchman

घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, जंगल में मिली अधखाई लाश

रायवाला में मवेशियों के लिए घास लेने गई महिला को गुलदार ने मार डाला...महिला की लाश जंगल से बरामद हुई।

महिला: The women who cutting the grass was hit by the hitchman
Image: The women who cutting the grass was hit by the hitchman (Source: Social Media)

: जंगल में इंसानों के दखल के हमेशा बुरे परिणाम ही होते हैं। उत्तराखंड में शहर-कस्बे जंगलों के भीतर तक फैल गए हैं, जिससे इंसानों और जंगली जानवरों के बीच मुठभेड़ के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला रायवाला का है, जहां जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। वन विभाग ने महिला की लाश जंगल से बरामद की, जिसे गुलदार ने आधा खा लिया था। घटना राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे मोतीचूर गांव की है, जहां 46 साल की देवकी देवी घास लेने के लिए जंगल गई हुई थी। महिला नदी के किनारे तटबंध के पास घास काट रही थी, कि तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। दोपहर तक महिला घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने वनकर्मियों को भी महिला के लापता होने की सूचना दी। जब क्षेत्र में कॉम्बिंग की गई तो महिला का अधखाया शव बरामद हुआ। मौके पर महिला को घसीट कर जंगल की तरफ झाड़ियों में ले जाने के निशान भी मिले।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - उत्तराखंड: श्रीनगर के होटल में बेखौफ होकर घुसा बाघ, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो
रायवाला इलाके में एक बार फिर नरभक्षी गुलदार के सक्रिय हो जाने से लोग बेहद डरे हुए हैं। इस साल गुलदार के हमले की ये दूसरी घटना है, जबकि पिछले छह साल में इस क्षेत्र के 23 लोगों को गुलदार अपना शिकार बना चुका है। रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी के मुताबिक गुलदार ने महिला पर हमला किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने कहा कि जंगल से सटे गांवों में पिछले छह साल से लोग गुलदार के आतंक तले जी रहे हैं। अब तक गुलदार के हमले में 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन वन विभाग ने नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाया। डरे-सहमे लोग घरों से बाहर निकलने से डरने लगे हैं। लोगों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को पकड़ने के साथ ही प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की।