उत्तराखंड AJIT DOBHAL AND BIPIN RAWAT MEETING AFTER PULWAMA ATTACK

पुलवामा अटैक: अजित डोभाल और बिपिन रावत पर देश की निगाहें, पीएम मोदी ने बुलाया

पुलवामा अटैक के बाद देश की निगाहें अजित डोभाल और बिपिन रावत पर टिकी हैं। मीटिंग में कोई बड़ा फैसला आ सकता है।

उत्तराखंड: AJIT DOBHAL AND BIPIN RAWAT MEETING AFTER PULWAMA ATTACK
Image: AJIT DOBHAL AND BIPIN RAWAT MEETING AFTER PULWAMA ATTACK (Source: Social Media)

: देश के 37 वीर जवान मातृभूमि की बलिवेदी पर कुर्बान हो गए। देश भर से मांग उठ रही है कि पाकिस्तान पर एक नहीं बल्कि 10-10 सर्जिकल स्ट्राइक करो। निगाहें एक बार फिर से उन दो जांबाजों पर हैं...जिन्होंने पिछली बार सर्जिकल स्ट्राइक में मुख्य भूमिका निभाई थी। हम बात कर रहे हैं NSA अजित डोभाल और आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत की। पुलवामा आतंकी हमले के बाद PM मोदी देश के सामने आए और कह दिया कि ‘सेना को खुली छूट है’। तुरंत ही CCS की बैठक बुलाई गई। तीनों सेनाध्यक्ष, NSA अजीत डोभाल को इस बैठक में बुलाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी कहती है कि सरकार आतंकियों पर कड़ी सैन्य कार्रवाई करने जा रही है। करतारपुर कॉरिडोर को रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है। पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया गया है। एनएसए अजित डोभाल ने आपात बैठक बुलाई है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - पुलवामा आतंकी हमला: इस जवान की आंखों के सामने शहीद हो गए 37 साथी
इसके अलावा राजनाथ सिंह शुक्रवार को कश्मीर के पुलवामा में जा रहे हैं। उधर गृह सचिव को भूटान से वापस बुला लिया गया है। इस आतंकी वारदात के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने अजित डोभाल से बात की ही। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी डोभाल और पीएम मोदी को घटना की लगातार जानकारी दे रहे हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आईबी डायरेक्टर और एनएसए अजित डोभाल से बात की है।