उत्तराखंड Jawan Narendra singh of uttarakhand died in poonch

पुंछ में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, ड्यूटी के दौरान आया हार्ट अटैक..सदमे में परिवार

उत्तराखंड का लाल पुंछ में ड्यूटी करते हुए शहीद हो गया। नरेंद्र सिंह की मौत से परिजन सदमे में हैं।

उत्तराखंड: Jawan Narendra singh of uttarakhand died in poonch
Image: Jawan Narendra singh of uttarakhand died in poonch (Source: Social Media)

: हमारे देश के जवान किन परिस्थितियों में बॉर्डर पर देश की सेवा करते हैं, ये अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। विषम परिस्थियों में भी ये जवान सीमा पर अपना फर्ज निभाते हैं और देश के लिए कुर्बान हो जाते हैं। इस बीच उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी करते वक्त शहीद हो गया। शहीद का शव जैसे ही उनके घर लाया गया, घरवाले बिलख-बिलख कर रो पड़े। शहीद की पत्नी बेसुध होकर गिर पड़ी, तो वहीं बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। जिसने भी ये मंजर देखा उसकी आंखें भर आईं। शहीद की अंतिम यात्रा में हिस्सा लेने आए लोग बच्चों को बिलखता देख भावुक हो गए। परिजनों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी। शहीद के परिवार में अब केवल उनकी पत्नी देवेश्वरी देवी और बेटे रोहित और अंकुर हैं। पिता के यूं चले जाने के बाद बच्चे सदमे में हैं। अब जानिए कि ये पूरा मामला क्या है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - उत्तराखंड का वीर सपूत, चीन-पाकिस्तान के इरादे नाकाम करने वाला जांबाज अफसर!
रानीपोखरी नागेधर के रहने वाले 47 साल के नरेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात थे। मंगलवार को ड्यूटी के वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई। सिपाही नरेंद्र सिंह को उनके साथी तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। नरेंद्र सिंह की मौत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए। बुधवार को शहीद का शव सेना के वाहन में रानीपोखरी नागाधेर लाया गया। शहीद के सम्मान में सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। हरिद्वार के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। शहीद नरेंद्र सिंह को राज्य समीक्षा की टीम का सलाम