उत्तराखंड देहरादूनRain and snowfall alert in uttarakhand

आज उत्तराखंड झेलेगा बर्फबारी और बारिश की मार, तीन जिलों के लोग सावधान रहें!

एक बार फिर से मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड को चेतावनी दी गई है। भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी दी गई है।

उत्तराखंड: Rain and snowfall alert in uttarakhand
Image: Rain and snowfall alert in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: खिली धूप को देख अगर आप ये सोच रहे हैं कि ठंड चली गई तो थोड़ा संभल जाइए। क्योंकि उत्तराखंड में एक बार फिर ठंड बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। पहाड़ों में भारी बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। इससे पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ेगी, साथ ही मैदानी इलाकों में भी कंपकंपी छूटेगी। उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली में आने वाले 24 घंटों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और मु़क्तेश्वर में तापमान माइनस में है। बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग के साथ ही देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की चेतावनी दी है। इसका असर भी अलग अलग जिलों में देखने को मिल रहा है। आगे जानिए...

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - खुशखबरी: रुद्रप्रयाग में बनेगी उत्तराखंड की सबसे लंबी सुरंग, जानिए इसकी हाईटेक खूबियां
गढ़वाल मंडल में मसूरी, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग आदि स्थानों पर आसमान में बादल घिरने लगे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि ताजा बारिश और बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में लोगों को कोहरे का कहर झेलना पड़ेगा। पहाड़ों में गिरी बर्फ से मैदानी इलाके भी ठिठुरेंगे। धूप से मिली राहत के बाद सर्द हवाएं एक बार फिर लोगों को कंपकंपाने लगी हैं। हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, देहरादून जैसी जगहों में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई, हालांकि इन जगहों पर थोड़ी देर बाद ही धूप निकल आई। कुमांऊ के अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ और नैनीताल जैसी जगहों में कहीं बादल छाए हैं तो कहीं-कहीं धूप के दर्शन भी हुए। हालांकि धूप में तपिश कम थी। फिलहाल मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर से उत्तराखंड को चेतावनी दी गई है। इसलिए आप भी हर हाल में सावधानी बरतें।