उत्तराखंड चम्पावतUttarakhand Weather Update 4 October

उत्तराखंड के दो जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, 2 मिनट में जानिए मौसम का हाल

मौसम विभाग ने प्रदेश के दो पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। चंपावत और पिथौरागढ़ में झमाझम बारिश हो सकती है।

Uttarakhand Weather Update 4 October: Uttarakhand Weather Update 4 October
Image: Uttarakhand Weather Update 4 October (Source: Social Media)

चम्पावत: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। आज मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

Uttarakhand Weather Update 4 October

इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। इन दिनों उत्तराखंड में गुलाबी ठंड ने दस्तक दी है। पर्यटक भी इसका जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। दिन में धूप खिल रही है, इसके अलावा सुबह और शाम को ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के दो पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। चंपावत और पिथौरागढ़ में झमाझम बारिश हो सकती है। उत्तराखंड से मानसून विदा हो गया है, लेकिन पहाड़ी जिलों में मानसून विदा लेने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ी जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से निचले इलाकों ठंड ने दस्तक दे दी है। चंपावत और पिथौरागढ़ में मौसम विभाग द्वारा कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश का अंदेशा जताया गया है, हालांकि बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। देहरादून में आसमान साफ रहेगा। हिल स्टेशनों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है, वीकेंड पर भारी तादाद में पर्यटक पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं।