उत्तराखंड देहरादूनaap uttarakhand will make 10 lakh new members in Uttarakhand

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का मिशन 10 लाख, विधानसभा चुनाव के लिए है बड़ी तैयारी

आप नेताओं ने कहा कि दिल्ली में हुए चुनाव में उत्तराखंड मूल के लोगों ने पार्टी को एकतरफा वोट दिए। इन नतीजों से उत्साहित होकर पार्टी (aap uttarakhand) ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है...

aap uttarakhand: aap uttarakhand  will make 10 lakh new members in Uttarakhand
Image: aap uttarakhand will make 10 lakh new members in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: प्रदेश में साल 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है। दिल्ली में प्रचंड बहुमत हासिल कर सत्ता में वापसी करने वाली आप ने उत्तराखंड विधानसभा में हिस्सा लेने का ऐलान कर दिया है। पार्टी (aap uttarakhand) ने कहा कि वो प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी का सदस्यता अभियान भी शुरू हो गया है। अभियान के तहत पार्टी ने उत्तराखंड में 10 लाख नए सदस्य बने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी और दिल्ली मुख्यमंत्री के सलाहकार राकेश सिन्हा ने मोबाइल नंबर जारी किया। उन्होंने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पूरे देश में सदस्यता के लिए मोबाइल नंबर 9871010101 जारी किया गया है। लोग इस नंबर पर मिस कॉल देकर पार्टी की सदस्यता हासिल कर सकते हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, सभी 70 सीटों के लिए की खास प्लानिंग
आम आदमी पार्टी (aap uttarakhand) ने ये भी दावा किया कि एक हफ्ते के भीतर पूरे देश में 20 लाख लोग पार्टी से जुड़ चुके हैं। आप नेताओं ने साफ किया कि जिस तरह उन्होंने शिक्षा, बिजली और पानी के मुद्दों पर दिल्ली का चुनाव जीता, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भी उन्हीं मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे। राकेश सिन्हा ने कहा कि दिल्ली चुनाव में उत्तराखंड मूल के लोगों ने आम आदमी पार्टी को एकतरफा समर्थन दिया। अब प्रदेश के लोगों को चाहिए कि आने वाले चुनाव में आप को समर्थन दें। आप सरकार के अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, बिजली, पानी जैसे मॉडल को पूरे देश में अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पार्टी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करेगी। ज्यादा से ज्यादा लोगों को आप से जोड़ा जाएगा। बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश के लोगों को निराश ही किया है, इसीलिए आप प्रदेश में तीसरा सियासी विकल्प बनेगी।