उत्तराखंड चमोलीDM swati s bhadauriya good work Women would make designer woollen clothes in chamoli

चमोली में DM स्वाति का शानदार काम, महिलाओं को रोजगार से जोड़ा..अब दुनिया देखेगी ये हुनर

चमोली में डीएम स्वाति एस भदौरिया swati s bhadauriya की पहल पर बुनकर महिलाओं के लिए स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित हुआ, ट्रेनिंग खत्म होने पर महिलाओं को डाबी मशीनें बांटी गईं, ताकि वो ऊन से डिजायनर कपड़े तैयार कर सकें...देखिए तस्वीरें

swati s bhadauriya: DM swati s bhadauriya good work Women would make designer woollen clothes in chamoli
Image: DM swati s bhadauriya good work Women would make designer woollen clothes in chamoli (Source: Social Media)

चमोली: पहाड़ की हुनरमंद महिलाओं का हुनर अब पूरी दुनिया देखेगी। चमोली में महिलाएं ऊन से डिजायनर कपड़े बना रही हैं। ये कपड़े फैशन, फिनिशिंग और ट्रेंड समेत हर पैमाने पर खरे उतरेंगे। चमोली की महिलाओं ने एक महीने तक चले डाबी डिजायन कैंप में हिस्सा लिया था। प्रशिक्षण खत्म होने पर प्रशासन ने महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हें डाबी मशीन भी दी गई, ताकि वो नए डिजायन के प्रोडक्ट तैयार कर सकें। इन मशीनों से महिलाएं नए ट्रेंड के ऊनी कपड़े और दूसरे उत्पाद तैयार कर सकेंगी। चमोली में हुए इस शानदार काम का श्रेय यहां की डीएम स्वाति एस भदौरिया swati s bhadauriya को जाता है, जो कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही हैं। उनकी पहल पर जिले में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत महिलाओं को डाबी डिजायन की ट्रेनिंग दी गई। आगे देखिए तस्वीरें

  • ट्रेनिंग के बाद महिलाएं तैयार

    DM swati s bhadauriya good work Women would make designer woollen clothes in chamoli
    1/ 2

    बुनकर सेवा केंद्र में चमोली की ग्रामीण महिलाओं ने अपने हुनर को निखारा। प्रशिक्षण खत्म होने पर डीएम स्वाति एस भदौरिया swati s bhadauriya ने बुनकर महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें डाबी मशीन देकर नए डिजायन के प्रोडक्ट तैयार करने के लिए प्रेरित भी किया। बुनकर महिलाएं बेहद उत्साहित थीं। अब वो डाबी मशीन से कपड़ों पर कई तरह के डिजायन बना सकेंगी। इसमें मेहनत कम लगेगी साथ ही अच्छे कपड़े भी तैयार किए जा सकेंगे। उद्योग विभाग की तरफ से आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में विरही, छिनका, बालखिला और कुहेड की 20 महिला बुनकरों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई। उन्हें डाबी मशीन के इस्तेमाल के बारे में बताया गया।

  • जानिए यहां क्या क्या तैयार होगा

    DM swati s bhadauriya good work Women would make designer woollen clothes in chamoli
    2/ 2

    डीएम ने 20 फरवरी तक महिलाओं के घरों में डाबी डिजायन मशीन फिट करने के निर्देश दिए हैं। इसकी मदद से महिलाएं शॉल, पंखी, मफलर, टोपी जैसे प्रोजेक्ट तैयार कर सकेंगी। डीएम ने कहा कि बुनकरों को ई-मार्केटिंग से भी जोड़ा जाएगा, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। डीएम स्वाति एस भदौरिया swati s bhadauriya ने बुनकर महिलाओं को अच्छी गुणवत्ता की ऊन का धागा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।